Students Commence Studies at Indra Parshuram Singh College Emphasis on Education s Role in Future इंद्रा परशुराम सिंह कॉलेज में सेमेस्टर वन की पढ़ाई शुरू, Bhabua Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsBhabua NewsStudents Commence Studies at Indra Parshuram Singh College Emphasis on Education s Role in Future

इंद्रा परशुराम सिंह कॉलेज में सेमेस्टर वन की पढ़ाई शुरू

रामपुर के मईडांड़ कला के इंद्रा परशुराम सिंह महाविद्यालय में स्नातक सेमेस्टर एक के छात्रों की पढ़ाई शुरू हुई। प्राचार्य डॉ. विजय कृष्ण ने शिक्षा के महत्व पर जोर दिया और छात्रों से कहा कि शिक्षा उनके...

Newswrap हिन्दुस्तान, भभुआTue, 19 Aug 2025 08:52 PM
share Share
Follow Us on
इंद्रा परशुराम सिंह कॉलेज में सेमेस्टर वन की पढ़ाई शुरू

कला, विज्ञान एवं वाणिज्य संकाय के छात्र-छात्राओं को दी गई थी सूचना शिक्षा को हथियार बनाकर आगे बढ़ने की छात्रों से प्राचार्य ने की अपील (युवा पेज) रामपुर, एक संवाददाता। प्रखंड के बेलांव स्थित मईडांड़ कला के इंद्रा परशुराम सिंह महाविद्यालय में मंगलवार से स्नातक सेमेस्टर एक के सत्र 2025-29 में नामांकित छात्र-छात्राओं की पढ़ाई शुरू हुई। कला, वाणिज्य व विज्ञान संकाय के छात्र-छात्राओं की पढ़ाई कराई गई। प्रथम दिन काफी छात्र-छात्राएं पढ़ाई करने पहुंचे थे। कक्षा शुरू करने से पहले समारोह आयोजित हुआ। महाविद्यालय की छात्राओं ने सरस्वती वंदना पेश की। कॉलेज के प्राचार्य डॉ. विजय कृष्ण की अध्यक्षता में आयोजित समारोह के दौरान छात्र-छात्राओं से विषयवार शिक्षकों का परिचय कराया गया।

प्राचार्य ने शिक्षा के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि शिक्षा की जीवन है। आप शिक्षा के लिए समय दीजिए, शिक्षा आपका भविष्य बदल देगी। जो जितना तपता उसकी कीमत उतनी बढ़ती है। माता-पितरा एवं गुरुजनों के प्रति कर्तव्यों को बताते हुए उन्होंने कहा कि जो बात चीजें हमारे काम की नहीं, उसे सुनते हुए अनसुना और देखते हुए अनदेखी कर देनी चाहिए। प्रो. सीमा सिंह ने कहा कि शिक्षा ही जीवन का आधार है। इसके बिना सब बेकार है। कार्यक्रम में कॉलेज के प्रो. कंचन सिंह, प्रो. ममतदा कुमार, प्रो. जुली कुमारी, प्रो. राहुल कुमार, प्रो. विजेंद्र कुमार सिंह, प्रो. दीपक कुमार दुबे, प्रो. नीतू कुमारी, प्रो. तौकिर अंसार, प्रो. बृजेश कुमार, बनारसी दुबे आदि शिक्षक थे। फोटो- 19 अगस्त भभुआ- 8 कैप्शन- रामपुर प्रखंड के मईडांड़ कला स्थित इंद्रा परशुराम सिंह कॉलेज में मंगलवार को पढ़ाई करते स्नातक सेमेस्टर वन के छात्र-छात्रा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।