शराब की खेप पर रोक को ले प्रशासन सख्त, तस्कर रडार पर
नव वर्ष पर शराब की बिक्री जिले व अन्य राज्यों से आने वाले खेप को रोकने के लिए प्रशासन मुस्तैद डीएम—एसपी की सख्ती के बाद पुलिस व उत्पाद विभाग धंधेबाजों के विरुद्ध शुरू किया अभियान

नव वर्ष पर शराब की बिक्री जिले व अन्य राज्यों से आने वाले खेप को रोकने के लिए प्रशासन मुस्तैद डीएम-एसपी की सख्ती के बाद पुलिस व उत्पाद विभाग धंधेबाजों के विरुद्ध शुरू किया अभियान भभुआ। हिन्दुस्तान संवाददाता। बिहार में पूर्ण शराबबंदी कानून लागू है। फिर भी शराब की तस्करी एवं होम डिलेवरी की जा रही है। नव वर्ष पर शराब की बिक्री पर रोक के लिए कैमूर प्रशासन काफी सख्त है। धंधेबाज प्रशासन के रडार पर है। कैमूर की सीमा से सटे अन्य राज्यों से लाई जाने वाली शराब की खेप पर रोक लगाने के लिए जिला प्रशासन अनोखा प्लान बनाया है। रविवार को कैमूर के कलेक्ट्रेट में अंतरराज्यीय बैठक हुई। बैठक में यूपी-बिहार के पुलिस एवं प्रशासनिक अफसरों ने एक साथ मिलकर शराब की तस्करी पर रोक लगाने का आह्वान किया। डीएम-एसपी की सख्ती के बाद पुलिस व उत्पाद विभाग ने धंधेबाजों को रडार पर लेकर उनकी गिरफ्तारी के लिए युद्ध स्तर पर अभियान शुरू किया है। डीएम सावन कुमार ने शराब की डिलीवरी करने वाले धंधेबाजो को चिन्हित कर उनके विरुद्ध त्वरित कार्रवाई करने का निर्देश दिया है। इधर दो-चार दिनों में पुलिस एवं उत्पाद विभाग द्वारा अभियान के तहत अब तक दर्जनों धंधेबाजों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। जो धंधेबाज पकड़ से बाहर हैं, उनकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है। उन्हें भी पुलिस व उत्पाद विभाग की टीम बहुत ही जल्द ढूंढ निकालेगी। पुलिस व उत्पाद विभाग ने जिले को जोड़ने वाली यूपी व झारखंड की सभी सीमाओं पर भी जांच अभियान तेज कर दिया है। यूपी को जोड़ने वाली जिले की सीमा सिकरी ,सिकरवार, महदाइच, जीटी रोड पर स्थित समेकित चेकपोस्ट, बड़ौरा व अखिनी पुल, ककरैत घाट आदि स्थानों पर स्थित चकपोस्ट पर पुलिस एवं उत्पाद विभाग के अधिकारी सीमा में प्रवेश करने वाले सभी छोटे-बड़े वाहनों की सघन जांच कर रहे हैं। पुलिस व प्रशासनिक अफसरों द्वारा शराब के धंधे में शामिल पूर्व के धंधेबाजों पर भी पैनी नजर रखी जा रही है। सादे लिबास में भ्रमण कर रहे हैं अधिकारी भभुआ। शराब की तस्करी व होम डिलेवरी करने वाले धंधेबाजों को गिरफ्त में लेने के लिए उत्पाद विभाग व पुलिस अधिकारी तथा जवान सादे लिबास में भी भ्रमण कर रहे हैं। शराब के अवैध धंधे के सफाया के लिए प्रशासन सूचना तंत्र को भी और मजबूत कर रहा है। जिले में संचालित होटल, रेस्टूरेंट, ढाबा एवं शादी-विवाह के लिए बुक किए जाने वाले वाटिका आदि पर भी पुलिस-प्रशासन की पैनी नजर है। धंधेबाजों के बारे में सूचना देने की अपील भभुआ। जिला प्रशासन द्वारा शराब के धंधे में लिप्त लोगों के बारे में सूचना देने के लिए आमजनों से अपील की गई है। प्रशासन द्वारा यह स्पष्ट किया गया है कि सूचना देने वाले व्यक्ति का नाम-पता गुप्त रखा जाएगा, ताकि उन्हें तस्करों से किसी तरह की परेशानी नहीं हो सके। सरकार द्वारा जारी निर्देश के आलोक में सीआईडी विभाग के अधिकारी भी शराब के धंधे में संलिप्त लोगों के बारे में सूचना एकत्र कर रहे हैं। कोट नव वर्ष को लेकर शराब की खेप को रोकने के लिए उत्तर प्रदेश के सोनभद्र, गाजीपुर व चन्दौली जिले के डीएम व एसपी के साथ रविवार को बैठक हुई थी। शराब के अवैध कारोबार को रोकने के लिए जिला प्रशासन सख्त है। सावन कुमार, डीएम ,कैमूर फोटो- 30 दिसम्बर भभुआ-07 कैप्शन-शहर के नगर थाना में जब्त विदेशी शराब व गिरफ्तार धंधेबाज के साथ पुलिस अफसर
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।