Notification Icon
Hindi Newsबिहार न्यूज़भभुआStolen goods in the house were taken away

घर में घुस कीमती सामान उड़ा ले गए चोर

शहर  से सटे अखलासपुर मौजा में भूपेश गुप्त इंटर कॉलेज के पूरब सोमवार की रात अज्ञात चोरों ने एक मकान में घुसकर करीब दो लाख रुपए का गहना ,कपड़ा व नगदी चुरा लिए। सूचना पर मंगलवार की सुबह पहुंचे नगर...

भभुआ | हिन्दुस्तान प्रतिनिधि Tue, 25 Dec 2018 06:23 PM
share Share

शहर  से सटे अखलासपुर मौजा में भूपेश गुप्त इंटर कॉलेज के पूरब सोमवार की रात अज्ञात चोरों ने एक मकान में घुसकर करीब दो लाख रुपए का गहना ,कपड़ा व नगदी चुरा लिए। सूचना पर मंगलवार की सुबह पहुंचे नगर थाने के पुलिस अफसर संतोष कुमार पाण्डेय ने घटनास्थल की जांच कर चोरों के खिलाफ कार्रवाई शुरू की दी है।

 जिले के चांद थाने के पवरा निवासी अखिलेश कुमार ने नगर थाना में लिखित आवेदन दिया है। जिसमें कहा गया है कि उनका नया मकान  भूपेश गुप्त इन्टर कॉलेज अखलासपुर के पूरब बना है। जिसमें उनके साथ चाचा , चाची व अन्य परिवार के सदस्य रहते है। सोमवार की रात अज्ञात चोरों ने छत पर चढ़कर सीढ़ी के सहारे नीचे आकर कमरे में घुस गए और बक्सा  सहित कपड़ा व अन्य सामान चुरा कर ले गए। बक्सा के अन्दर सोने चांदी का गहना व कीमती कपड़ा व नगदी 7000ले गए। गहने की कीमत दो लाख रुपये व 30हजार रुपये का कपड़ा रखा था। इसके अलावे चोर घर से तीन मोबाइल भी चुरा ले गए। जबकि खास बात यह है कि जिस कमरे से चोर बक्सा व सामान ले गए हैं, उन कमरों में घर के सदस्य सोए रह गए और चोर आसानी से अपना काम कर चलते बने।

घर के सदस्य सह शिक्षक जय सुमन कुमार ने कहा कि सोमवार की रात वे गांव चले गए थे । उनका नया घर बना है सीढ़ी पर दरवाजा नही रहने के कारण चोर छत से होकर घर में घुसकर चोरी कर लिए। नगर थानाध्यक्ष सत्येन्द्र राम ने कहा कि मामले की जांच कर कार्रवाई की जा रही है। 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें