ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार भभुआफसल में लिक्विड नैनो यूरिया व एजोटोबेस्टर का करें छिड़काव

फसल में लिक्विड नैनो यूरिया व एजोटोबेस्टर का करें छिड़काव

राष्ट्रीय सम्मेलन में केंद्रीय सहकारिता मंत्री ने कही, कार्यक्रम का सीधा प्रसारण दिल्ली के इंदिरा गांधी इंडोर स्टेडियम में आयोजित कार्यक्रम को सुने...

फसल में लिक्विड नैनो यूरिया व एजोटोबेस्टर का करें छिड़काव
हिन्दुस्तान टीम,भभुआSat, 25 Sep 2021 08:00 PM
ऐप पर पढ़ें

राष्ट्रीय सम्मेलन में केंद्रीय सहकारिता मंत्री ने कही, कार्यक्रम का सीधा प्रसारण

दिल्ली के इंदिरा गांधी इंडोर स्टेडियम में आयोजित कार्यक्रम को सुने किसान

रामपुर। एक संवाददाता

दिल्ली के इंदिरा गांधी इंडोर स्टेडियम में आयोजित सहकार से समृद्धि राष्ट्रीय सहकारिता सम्मेलन की वेबकास्टिंग शनिवार को बेलांव के सामुदायिक भवन में की गई। सम्मेलन में केन्द्रीय सहकारिता मंत्री अमीत साह ने कहा कि केन्द्र सरकार किसानहित में कार्य कर रही है। उन्होंने बताया कि यूरिया के दाना का एक हिस्सा वाष्प बनकर उड़ जाता है, जबकि दूसरा कुछ भाग पृथ्वी में चला जाता है। कुछ ही यूरिया का भाग पौधा को मिलता है।

उन्होंने कहा अगर उसके बदले में कृषि वैज्ञानिकों द्वारा तैयार लिक्विड नैनो यूरिया, एजोटोबेस्टर आदि का छिड़काव मशीन से फसल पर करते हैं तो काफी फायदा होता है। क्योंकि जो छिड़काव होता है वह फसल के पौधा पर पड़ता है। इसमें नुकसान की संभावना कम रहती है। यूरिया से इसका लागत भी कम है और उपज भी अच्छी होगी। इस प्रसारण को कई किसानों ने सुना।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें