Hindi NewsBihar NewsBhabua NewsSpecial Police Team Formed to Arrest Notorious Criminals Ahead of Elections in UP-Bihar

कुख्यात की गिरफ्तारी के लिए यूपी-बिहार पुलिस करेगी छापेमारी

समाज और सुरक्षा के लिए बदमाशों की गिरफ्तारी हेतु 10 सदस्यीय विशेष पुलिस टीम का गठन किया गया है। विधानसभा चुनाव के शांतिपूर्ण संपन्न कराने के लिए यूपी-बिहार पुलिस संयुक्त रूप से छापेमारी अभियान चलाएगी।...

Newswrap हिन्दुस्तान, भभुआMon, 22 Sep 2025 09:21 PM
share Share
Follow Us on
कुख्यात की गिरफ्तारी के लिए यूपी-बिहार पुलिस करेगी छापेमारी

समाज और सुरक्षा के लिए खतरनाक बने बदमाशों की गिरफ्तार के लिए 10 सदस्यीय विशेष पुलिस टीम का एसपी ने किया गठन हिस्ट्रीशीटर ने बनारस, गाजीपुर, चंदौली, सोनभद्र को बनाया है अपना ठिकाना जलमार्ग, सड़क मार्ग के अलावा जंगलों में ड्रोन से निगरानी करेगी कैमूर पुलिस (पेज तीन की लीड खबर) भभुआ,हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। विधानसभा चुनाव को शांतिपूर्ण संपन्न कराने के लिए जिले के हिस्ट्रीशीटर की गिरफ्तारी के लिए यूपी-बिहार पुलिस संयुक्त रूप से छापेमारी अभियान चलाएगी। पुलिस अधीक्षक हरिमोहन शुक्ला ने विधानसभा चुनाव से पहले कुख्यात अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए कैमूर पुलिस की विशेष डीआईयू टीम के इंस्पेक्टर अवधेश कुमार सहित 10 जवानों को जिम्मेवारी सौंपी गयी है।

इस टीम ने पूर्व में भी कई कुख्यात अपराधियों को गिरफ्तार करने में सफलता पाई है। एसपी ने बताया कि जिले के सभी थानाध्यक्षों को भी अपने-अपने क्षेत्र के कुख्यात अपराधियों को गिरफ्तार करने का निर्देश दिया गया है। उन्होंने बताया कि यूपी व बिहार के कुख्यात बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए यूपी के गाजीपुर, चंदौली व सोनभद्र के पुलिस अधीक्षक से लगातार संपर्क स्थापित कर उनके साथ विशेष बैठक कर प्लान बनाया जा रहा है। जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में कैमूर पुलिस ने अब तक 3210 असामाजिक तत्वों के विरुद्ध निरोधात्मक कार्रवाई की है। इनमें भभुआ अनुमंडल में 730 और मोहनियां अनुमंडल के 2480 असामाजिक तत्व शामिल हैं। जिले के चारों विधानसभा क्षेत्र में शांतिपूर्ण चुनाव संपन्न कराने के लिए पुलिस द्वारा इन्हें चिन्हित कर निरोधात्मक कार्रवाई करते हुए एसडीओ कोर्ट में बाउंड डाउन कराया जाता है। हि.प्र. गुंडा पंजी में शामिल 1024 आरोपित थानों में लगाएंगे हाजिरी भभुआ। कैमूर के विभिन्न थानों की गुंडा पंजी में शामिल 1024 आरोपित संबंधित थानों में हाजिरी लगाएंगे। जिन बदमाश पर शराब तस्करी, दुष्कर्म सहित अन्य मामलों में आरोप पत्र समर्पित रहता है, उनके नाम गुंडा पंजी में अंकित किए जाते हैं। एक अधिक अधिक बार अपराध करने वाले बदमाशों का नाम थाने में दागी के रूप में शामिल किया जाता है। जिले के विभिन्न थानों में 195 बदमाशों के नाम दागी की सूची में शामिल हैं। हि.प्र. इन कुख्यात पर है 50 हजार का इनाम एसपी ने बताया कि कुख्यात सुनील यादव उर्फ पंडित उर्फ छोटू वाराणसी जिला के चोलापुर थाना के गोसाईपुर गांव के तिलकधारी यादव के पुत्र पर 50 हजार रुपए का इनाम है। वह यूपी व बिहार में हत्या, लूट, रंगदारी, आर्म्स एक्ट, पुलिस पर हमला सहित 18 आपराधिक मामला में वांछित है। जबकि स्वभाव प्रताप उर्फ मन्नू सिंह उर्फ मोनू सिंह जिले के करमचट थाना के सबारगढ़ निवासी पर भी 50 हजार रुपए का इनाम है। उसपर दुष्कर्म का आरोप है। रोहतास जिले के कोशडिहरा निवासी पप्पू खान उर्फ अशरफ खान के सिर पर भी 50 हजार रुपए इनाम है। इसपर पांच आपराधिक मामले दर्ज हैं। इनमें चार स्कार्पियो चोरी शामिल है। इनपर है 25 हजार रुपए का इनाम चैनपुर थाना क्षेत्र के रामगढ़ निवासी अजीत यादव, भगवानपुर निवासी शहनाज अंसारी, दुर्गावती थाना क्षेत्र के दरौनी निवासी मनोज सिंह उर्फ लखन सिंह पर 25-25 हजार रुपया इनाम घोषित किया गया है। शहनाज आधा दर्जन आपराधिक मामलों में वांछित है। जबकि मनोज लूट, डकैती, हत्या के संगीन मामलों में फरार चल रहा है। दोहरे हत्या कांड में 25 हजार के इनामी डिंपल सिंह को पुलिस तलाश रही है। वह मोहनियां थाना क्षेत्र के मोबारकपुर का निवासी है। कुदरा निवासी रोहित ठाकुर पर भी सरकार ने 10 हजार रुपए का इनाम घोषित किया है। कोट विधानसभा चुनाव में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए कुख्यात अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए विशेष पुलिस टीम का गठन किया गया है। इसपर यूपी-बिहार पुलिस काम कर रही है। विभिन्न थाना क्षेत्र के 3210 असामाजिक तत्वों को चिन्हित कर उनके खिलाफ निरोधात्मक कार्रवाई की गयी है। हरिमोहन शुक्ला, पुलिस अधीक्षक, कैमूर फोटो- 22 सितंबर भभुआ- 13 कैप्शन- भभुआ थाना में सोमवार को कामकाज करते पुलिसकर्मी।