ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार भभुआवर्जित क्षेत्र में लगी दुकानों पर चला प्रशासन का डंडा (पेज पांच)

वर्जित क्षेत्र में लगी दुकानों पर चला प्रशासन का डंडा (पेज पांच)

कोरोना प्रोटाकॉल के दौरान चांदनी चौक व स्टूअरगंज में भीड़ बढ़ाने पर चला अभियान, सब्जी की कई दुकानों से सामान किया गया जब्त, एक स्वर्ण व्यवसायी की दुकान...

वर्जित क्षेत्र में लगी दुकानों पर चला प्रशासन का डंडा (पेज पांच)
Newswrapहिन्दुस्तान टीम,भभुआTue, 27 Apr 2021 07:31 PM
ऐप पर पढ़ें

कोरोना प्रोटाकॉल के दौरान चांदनी चौक व स्टूअरगंज में भीड़ बढ़ाने पर चला अभियान

सब्जी की कई दुकानों से सामान किया गया जब्त, एक स्वर्ण व्यवसायी की दुकान सील

मोहनियां। एक संवाददाता

जिले के सबसे बड़े चौराहे चांदनी चौक व स्टूअरगंज बाजार के वर्जित क्षेत्र ठेला लगाकर सब्जी बेचने वाले दुकानदारों पर मंगलवार को प्रशासन का डंडा चला। इस दौरान कई दुकानों से सब्जी जब्त कर नगर पंचायत के हवाले किया गया। जबकि रोस्टर के खिलाफ दुकान खोलने के कारण स्टूअरगंज के एक स्वर्ण दुकान को सील किया गया।

गौरतलब है कि आपके अपने अखबार हिन्दुस्तान ने सोमवार को कोरोना के कहर के बीच बढ़ रही लापरवाही शीर्षक से खबर को प्रमुखता से प्रकाशित किया था, जिसमें स्टूअरगंज की तस्वीर ने कोरोना प्रोटोकॉल की पोल खोल रही थी। इसके बाद एक्शन में आये एएसडीएम संजीत कुमार, नगर पंचायत के ईओ संजय उपाध्याय व स्थानीय थाने के पुलिस अफसर मंगलवार को ऐसे दुकानदारों पर कार्रवाई करने पहुंचे।

अधिकारियों के पहुंचने से स्टूअरगंज बाजार पहुंचते ही वेंडरों में हड़कंप मच गया। कुछ वेंडर अपना ठेला लेकर भाग गये तो कुछ मौके पर ही दुकान व समान छोड़कर भाग निकले। इसके बाद अधिकरियों की टीम अपने कर्मियों के साथ सब्जी को जब्त कर नगर पंचायत के हवाले कर दिया। एएसडीएम ने बताया कि सब्जी दुकानदरों के लिये रामगढ़ रोड में आरओबी के नीचे व फल विक्रेताओं के लिये पीडब्ल्यूडी कार्यालय के सामने का क्षेत्र आवंटित किया गया है, लेकिन यह लोग बार-बार स्टूअरगंज में ही दुकान लगाकर संक्रमण को बढ़ाने का काम कर रहे हैं, जिसे बर्दाश्त नहीं किया जायेगा।

फोटो-27 अप्रैल मोहनियां 3

कैप्शन- स्टुअरगंज में मंगलवार को अतिक्रमण हटवाते कार्यपालक पदाधिकारी व अन्य।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें