ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार भभुआश्यामा प्रसाद मुखर्जी के बलिदान दिवस पर गोष्ठी आयोजित

श्यामा प्रसाद मुखर्जी के बलिदान दिवस पर गोष्ठी आयोजित

कहा, पीएम ने कश्मीर से 370 धारा हटाकर श्यामा बाबू के सपने किए पूरे, गोष्ठी में मुख्य अतिथि व विशिष्ट अतिथि को अंग वस्त्र से किया...

श्यामा प्रसाद मुखर्जी के बलिदान दिवस पर गोष्ठी आयोजित
हिन्दुस्तान टीम,भभुआTue, 22 Jun 2021 08:20 PM
ऐप पर पढ़ें

कहा, पीएम ने कश्मीर से 370 धारा हटाकर श्यामा बाबू के सपने किए पूरे

गोष्ठी में मुख्य अतिथि व विशिष्ट अतिथि को अंग वस्त्र से किया सम्मानित

भभुआ। हिन्दुस्तान प्रतिनिधि

डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी के बलिदान दिवस पर मंगलवार को भारतीय जनता पार्टी की कैमूर इकाई द्वारा मुण्डेश्वरी पैलेस में गोष्ठी आयोजित की गई। अध्यक्षता भाजपा जिलाध्यक्ष मनोज जायसवाल व संचालन संतोष खरवार ने किया। विचार गोष्ठी के मुख्य अतिथि पूर्व विधायक चन्द्रमौली मिश्र एवं विशिष्ट अतिथि पूर्व न्यायाधीश जितेन्द्र नाथ वर्मा, पूर्व जिलाध्यक्ष खेदु राम, पूर्व विधायक रिंकी रानी पाण्डेय, निरंजन राम, अजय पाण्डेय, अनुराग केसरी, विकास दुबे को अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया गया।

जिलाध्यक्ष ने डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी को श्रद्धांजलि देते हुए उनके जीवन पर प्रकाश डाला और कहा कि एक देश-दो नियम नहीं चलेगा, एक देश दो विधान नहीं चलेगा। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने धारा 370 एवं अनुच्छेद 35 ए हटाकर मुखर्जी के सपनों को साकार किया है। इस अवसर पर रामलाल सिंह यादव, दुर्गेश चौबे, राजेश तिवारी, संजय चौधरी, निलेश सिंह, जगता कुशवाहा, ओम प्रकाश गुप्ता, विजय चौरसिया, अनिल गोंड़, दिलीप केसरी, अनिल दुबे, राजेश गुप्ता सहित कई थे।

फोटो- 22 जून भभुआ-12

कैप्शन- डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी के बलिदान दिवस पर मंगलवार को शहर के एक होटल में आयोजित में अतिथि।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें