ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार भभुआजिले के अब तक 10.86 लाख लोगों के सैंपल की हुई जांच (पेज तीन)

जिले के अब तक 10.86 लाख लोगों के सैंपल की हुई जांच (पेज तीन)

कैमूर के 2486 लोगों की हुई सैंपल जांच, पर सभी की रिपोर्ट निगेटिव कैमूर में मिले 4313 संक्रमित लोगों में से 4266 हो चुके हैं...

जिले के अब तक 10.86 लाख लोगों के सैंपल की हुई जांच (पेज तीन)
हिन्दुस्तान टीम,भभुआSat, 27 Nov 2021 07:10 PM
ऐप पर पढ़ें

कैमूर के 2486 लोगों की हुई सैंपल जांच, पर सभी की रिपोर्ट निगेटिव

कैमूर में मिले 4313 संक्रमित लोगों में से 4266 हो चुके हैं स्वस्थ

भभुआ। हिन्दुस्तान प्रतिनिधि

जिले में अब तक 1086506 लोगों के सैंपल टेस्ट किए गए। इनमें से 1082015 लोगों की रिपोर्ट निगेटिव मिली। स्वास्थ्य विभाग की मेडिकल टीम द्वारा पिछले 24 घंटों में कोविड संक्रमित व्यक्तियों की पहचान के लिए 2354 लोगों का सैंपल टेस्ट किया गया। इनमें से एक भी व्यक्ति की रिपोर्ट पॉजिटिव नहीं आई। फिलहाल जिले में एक भी कोरोना संक्रमित व्यक्ति नहीं हैं।

उक्त आशय की जानकारी देते हुए प्रभारी सिविल सर्जन डॉ. जितेंद्र नाथ सिंह ने बताया कि जिले के विभिन्न अस्पतालों सहित रेलवे स्टेशन परिसर में कोरोना जांच के लिए सैंपल कलेक्ट करने को ले 46 मेडिकल टीमों का गठन किया गया है। उन्होंने बताया कि जिले में अब तक 1086506 लोगों का सैंपल टेस्ट किया गया। इनमें से 1082015 लोगों की जांच रिपोर्ट निगेटिव पाई गई।

जिले में अब तब 4313 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए, जिसमें 4266 मरीज इलाज के बाद स्वस्थ हुए हैं। एक संक्रमित मरीज को उसके घर पर भर्ती कर इलाज किया जा रहा है। कैमूर में अब तक जिला कल्याण पदाधिकारी, एक पुलिस इंस्पेक्टर व एक स्वास्थ्य कर्मी सहित 155 लोगों की कोरोना संक्रमण से मौत हो चुकी है।

फोटो-27 नवंबर भभुआ- 5

कैप्शन- सदर अस्पताल के ओपीडी में शनिवार को कोविड जांच के लिए महिला का सैंपल लेता पुरुष स्वास्थ्य कर्मी।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें