RTPS Counter Not Operational in Jaitpur Kala and Mokram Panchayats Causing Inconvenience दस किमी. की दूरी तय कर आ रहे प्रमाण पत्र बनवाने, Bhabua Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsBhabua NewsRTPS Counter Not Operational in Jaitpur Kala and Mokram Panchayats Causing Inconvenience

दस किमी. की दूरी तय कर आ रहे प्रमाण पत्र बनवाने

जैतपुर कला और मोकरम पंचायतों में आरटीपीएस काउंटर शुरू नहीं हुआ है। इससे ग्रामीणों को जाति, निवास, जन्म, मृत्यु प्रमाण पत्र और एलपीसी के लिए भगवानपुर प्रखंड मुख्यालय जाना पड़ रहा है। 10 किमी की दूरी और...

Newswrap हिन्दुस्तान, भभुआTue, 19 Aug 2025 08:52 PM
share Share
Follow Us on
दस किमी. की दूरी तय कर आ रहे प्रमाण पत्र बनवाने

जैतपुर कला व मोकरम पंचायत में शुरू नहीं हो सका आरटीपीएस काउंटर जाति, निवास, जन्म, मृत्यु प्रमाण पत्र, एलपीसी बनवाने में हो रही परेशानी (पेज चार) भगवानपुर, एक संवादाता। प्रखंड की अधिकतर पंचायतों में आरटीपीएस काउंटर अभी तक काम करना शुरू नहीं किया है। जबकि पंचायत भवनों में इसे खोला जाना था। जैतपुर कला और मोकरम पंचायत भी इस सेवा से वंचित है। इस कारण उक्त पंचायत के विभिन्न गांव के ग्रामीणों को जाति, निवास, जन्म, मृत्यु प्रमाण पत्रों तथा एलपीसी बनवाने के लिए प्रखंड मुख्यालय भगवानपुर की दौड़ लगानी पड़ रही है। उक्त पंचायतों के गांव प्रखंड मुख्यालय से करीब 10 किमी. की दूरी पर है।

ग्रामीण तेजू बिंद और पप्पू सिंह ने बताया कि सबसे ज्यादा परेशानी लू और बारिश के दिनों में प्रखंड मुख्यालय आने-जाने में होती है। वाहन किराया अलग देना पड़ता है। काम भी प्रभावित होता है। मजदूर वर्ग के लोग तो नुकसान सहकर भगवानपुर आते हैं। अगर पंचायत भवन में आरटीपीएस काउंटर खोला गया होता तो परेशानी नहीं होती। जबकि लाखों रुपए खर्च कर भवन का निर्माण कराया गया है। कार्यपालक सहायकों की नियुक्ति की गई है। कंप्यूटर व अन्य उपकरण भी लगाए गए हैं। लेकिन, कार्यपालक सहायकों को दूसरे कार्यों में लगाने के कारण वह नियमित रूप से पंचायत भवन में नहीं आ पाते हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।