आवास कार्यालय कक्ष का भवन जर्जर-
रामपुर में प्रधानमंत्री आवास कार्यालय की स्थिति जर्जर हो गई है, जिससे छत का छज्जा गिरने का खतरा बढ़ गया है। दूसरी ओर, सांसद मद से बने सार्वजनिक शौचालय का ताला हमेशा बंद रहता है, जिससे लोगों को खुले...

रामपुर, एक संवाददाता। प्रखंड परिसर के जिस कमरा में प्रधानमंत्री आवास कार्यालय संचालित किया जाता है, वह जर्जर हो गया है। इसका परिणाम है कि उक्त भवन के छत से छज्जा गिर रहा है। इसको गिरने से भवन के ऊपरी भाग का सरिया दिखाई दे रहा है। विभागीय कर्मी का कहना है कि छत का छज्जा कब व किस कर्मी के सिर पर गिर सकता है, कुछ कहा नहीं जा सकता है। ए.स. सार्वजनिक शौचालय में रहता है ताला बंद रामपुर, एक संवाददाता। प्रखंड के बेलांव में सांसद मद से सार्वजनिक शौचालय का निर्माण करीब एक वर्ष पूर्व कराया गया है। जिसमें हमेशा ताला बंद रहता है। इस स्थिति में जरूरत पड़ने पर खुले में शौच और लघु शंका करने को लोग मजबूर हैं। इसको बंद रहने से सबसे अधिक परेशानी महिलाओं व युवतियों को होती है। ए.स.
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।