भाकपा माले व माकपा कार्यकर्ताओं ने किया विरोध प्रदर्शन
भभुआ में भाकपा माले और माकपा के कार्यकर्ताओं ने गृहमंत्री अमित शाह के खिलाफ प्रदर्शन किया। पटेल चौक से एकता चौक तक मार्च करते हुए कार्यकर्ताओं ने 'गृहमंत्री मुर्दाबाद' और 'बाबा साहब का अपमान नहीं...

बाबा साहब को लेकर सदन में बयान देने को ले गृह मंत्री के प्रति जताई नाराजगी शहर के पटेल चौक से एकता चौक तक वाम दलों के कार्यकर्ताओं ने किया विरोध मार्च भभुआ,हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। भाकपा माले व माकपा के संयुक्त कार्यक्रम में सोमवार को गृहमंत्री अमित शाह के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया गया, जिसका नेतृत्व भाकपा माले के जिला सचिव विजय सिंह यादव व सीपीएम के जिला मंत्री रंगलाल पासवान ने किया। कार्यकर्ताओं ने शहर के पटेल चौक से एकता चौक तक विरोध मार्च किया। वह गृहमंत्री मुर्दाबाद, अमित शाह इस्तीफा दो, बाबा साहब अमर रहें, बाबा साहब का अपमान नहीं सहेंगे जैसे नारे लगा रहे थे। एकता चौक पर हुई नुक्कड़ सभा की अध्यक्षता दु:खी राम व संचालन भीम सिंह ने किया। सभा को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने कहा कि डॉ. भीम राव आंबेडकर के अपमान के साथ ही गांधी भजन गाने पर भाजपाइयो द्वारा माफी मंगवाना धर्म निरपेक्षता के खिलाफ है। अगर नीतीश, नायडु केन्द्र सरकार से नहीं हटे तो जनता उन्हें भी माफ नहीं करेगी। कार्यकर्ताओं ने गृह मंत्री का पुतला दहन किया। विरोध मार्च में लुटावन प्रसाद, राम सिगासन राम, महेन्द्र सिंह, मोरध्वज सिंह, रामराज सिंह, ब्रजेश सिंह, जय प्रकाश निराला, बसंती देवी, प्रमिला देवी, ललिता देवी, रामचन्द्र प्रसाद आदि शामिल रहे। फोटो परिचय 30-भभुआ-6-भाकपा माले के सदस्य द्वारा शहर के एकता चौक के पास किया जा रहा प्रर्दशन
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।