430 लीटर विदेशी शराब के साथ 12 धंधेबाज गिरफ्तार
उत्पाद विभाग के अधिकारियों ने भभुआ में छापेमारी कर 430 लीटर विदेशी शराब और दो वाहनों को जब्त किया। बारह धंधेबाजों को गिरफ्तार किया गया, जिनमें विभिन्न थानों के लोग शामिल हैं। उत्पाद अधीक्षक संतोष...

उत्पाद विभाग के अफसरों ने धंधेबाजों के साथ दो वाहन जब्त किया उत्पाद अधीक्षक के नेतृत्व में अफसरों ने छापेमारी कर की कार्रवाई भभुआ,हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। उत्पाद विभाग के अफसरो ने जिले के यूपी वार्डर सहित अन्य जगहो पर छापेमारी कर 430लीटर विदेशी शराब जब्त कर बारह धंधेबाजो को जब्त किया है। उत्पाद विभाग के अफसरो ने धंधेबाजो के पास से दो वाहन भी जब्त किया है। उक्त आशय की जानकारी देते हुए उत्पाद अधीक्षक संतोष श्रीवास्तव ने बताया कि गिरफ्तार धंधेबाजो में जिले के सबार थाना के रामपुर के प्रमोद कुमार, रोहतास जिला के बिक्रमगंज थाना विकेश कुमार सिंह, चैनपुर थाना के मदुरना निवासी निर्मल पासवान, औरगांबाद जिले के बारुण थाना के केशवपुर निवासी मधु कुमारी ,लक्ष्मी देवी, कुदरा थाना के मधुबनी टोला पप्पु चौधरी, रोहतास कोचस के कथरायी टोला के बबलु कुमार, नितेन कुमार, गोरखपुर के बड़हलगंज थाना के सिधुआपार के हेंमत पाण्डेय, चिल्लुपार के परवेज अहमद, दोहरी धाट के मनीष जायसवाल शामिल है। उत्पाद अधीक्षक ने बताया कि गिरफ्तार धंधेबाजो के पास से 430.120लीटर विदेशी शराब जब्त कर दो वाहन बरामद किया गया है। उत्पाद विभाग द्वारा गिरफ्तार किए गए धधेंबाजो का सदर अस्पताल में मेडिकल जांच कराते हुए जेल भेज दिया गया। उक्त धंधेबाजो के खिलाफ उत्पाद थाना में एफआईआर दर्ज कर कानुनी कार्रवाई की जा रही है। हालांकि पहली जनवरी को ले जिले के विभिन्न जगहो सहित यूपी वार्डर पर शराब के धंधेबाजो के खिलाफ सधन छापेमारी अभियान चलाया जा रहा है। फोटो परिचय 30-भभुआ-8-भारी मात्रा में जब्त शराब व वाहन के साथ उत्पाद अधीक्षक व अन्य
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।