Police Seize 37 Liters of Foreign Liquor Arrest Drug Dealer in Akhlaspur Ward 8 37 लीटर विदेशी शराब के साथ धंधेबाज गिरफ्तार, Bhabua Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsBhabua NewsPolice Seize 37 Liters of Foreign Liquor Arrest Drug Dealer in Akhlaspur Ward 8

37 लीटर विदेशी शराब के साथ धंधेबाज गिरफ्तार

नगर थाना क्षेत्र के अखलासपुर वार्ड 8 में पुलिस ने 37 लीटर विदेशी शराब जब्त की और एक धंधेबाज को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार आरोपी पूरन कुमार को मेडिकल जांच के बाद न्यायिक हिरासत में भेजा गया। पुलिस अन्य...

Newswrap हिन्दुस्तान, भभुआSun, 29 Dec 2024 08:48 PM
share Share
Follow Us on
37 लीटर विदेशी शराब के साथ धंधेबाज गिरफ्तार

नगर थाना क्षेत्र के अखलासपुर वार्ड 8 में जांच के दौरान कार्रवाई की गयी गिरफ्तार आरोपित के खिलाफ सदर थाना में दर्ज कराई गई एफआईआर भभुआ,हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। नगर थाने की पुलिस ने अखलासपुर वार्ड आठ में छापेमारी कर 37 लीटर विदेशी शराब जब्त कर एक धंधेबाज को गिरफ्तार किया। नगर थाना के प्रभारी थानाध्यक्ष संतोष कुमार रजक के नेतृत्व में सब इंस्पेक्टर राहुल कुमार, मनोज कुमार सिंह के साथ भारी संख्या में पुलिस बल अखलासपुर गांव में पहुंची और सूचना की पुष्टि करते हुए धंधेबाज के घर के छापेमारी की। ग्पुलिस ने अखलासपुर गांव निवासी वशिष्ठ कहार के पुत्र पूरन कुमार को गिरफ्तार कर उसके घर से 37 लीटर विदेशी शराब बरामद किया गया। धंधेबाज को गिरफ्तार करने के बाद मेडिकल जांच सदर अस्पताल में कराते हुए न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। नगर थाने की पुलिस गिरफ्तार धंधेबाज से अन्य कारोबारियों के बारे में पूछताछ कर रही है। नगर थानाध्यक्ष ने गिरफ्तार धंधेबाज के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है। एसपी के निर्देश पर कैमूर पुलिस शराब के धंधेबाजो की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी अभियान चला रही है। फोटो परिचय 29-भभुआ-07-नगर थाना में प्रभारी थानाध्यक्ष के समक्ष जब्त शराब व गिरफ्तार धंधेबाज

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।