25 किमी. खदेड़कर दो शराब कारोबारियों को दबोचा
कैमूर पुलिस ने 25 किमी. पीछा करने के बाद दो शराब तस्करों को गिरफ्तार किया और भूसा भरी पिकअप वैन से 1665 लीटर देसी-विदेशी शराब जब्त की। पुलिस ने यह कार्रवाई सोनहर थाना क्षेत्र में की। गिरफ्तार आरोपितों...

भूसा भरी पिकअप वैन में छुपाकर रखी 1665 लीटर देसी-विदेशी शराब जब्त एसपी ने अपने कार्यालय कक्ष में प्रेसवार्ता कर शराब जब्ती की दी जानकारी (पेज तीन) भभुआ, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। कैमूर पुलिस ने 25 किमी. खदेड़कर दो शराब तस्करों को गिरफ्तार कर भूसा लदी उनकी पिकअप वैन व उसमें छुपाकर रखी 1665 लीटर देसी-विदेशी शराब जब्त की। पुलिस ने यह कार्रवाई शुक्रवार को सोनहर थाना क्षेत्र में की। गिरफ्तार पिकअप चालक जय विकास रोहतास जिला के बिक्रमगंज थाना क्षेत्र के घोसिया खुर्द निवासी विरेन्द्र चौधरी का पुत्र और कदनाई निवासी देवेन्द्र पाण्डेय का पुत्र अटल बिहारी पाण्डेय शामिल हैं। पुलिस ने देसी शराब 900 लीटर, विदेशी शराब 765 लीटर, दो मोबाइल, एक पिकअप वाहन व एक फर्जी रजिस्ट्रेशन प्लेट बरामद किया।
एसपी हरिमोहन शुकला ने अपने कार्यालय कक्ष में आयोजित प्रेसवार्ता में शराब बरामदगी का खुलासा करते हुए बताया कि एसडीपीओ शिवशंकर कुमार के नेतृत्व में 15 मई की रात करीब 11:40 बजे सोनहन थाना को वरीय पदाधिकारी से सूचना प्राप्त हुई, जिसमें बताया गया कि चैनपुर थाना क्षेत्र से एक पिकअप पर लदी शराब भभुआ की ओर भाग रही है। चैनपुर थानाध्यक्ष विजय कुमार एवं भभुआ थानाध्यक्ष मुकेश कुमार द्वारा उक्त वाहन का पीछा किया गया। लगभग 25 किमी. खदेड़कर सोनहन थाना क्षेत्र के बिशनपुरा गांव के पास उन्हें पकड़ा गया। पूछने पर आरोपितों ने बताया कि यूपी के वाराणसी से शराब लोडकर रोहतास जिले के शिवसागर में ले जा रहे थे। इस संबंध में सोनहन थानाध्यक्ष टिंकू कुमार द्वारा प्राथमिकी दर्ज कर अग्रिम कार्रवाई की जा रही हैं। फोटो- 16 मई भभुआ- 11 कैप्शन- अपने कार्यालय कक्ष में शुक्रवार को आयोजित प्रेसवार्ता में एसपी हरिमोहन शुक्ल के समक्ष पेश किए गए गिरफ्तार आरोपित।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।