ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार भभुआकैमूर में पुलिस ने नौ किलो चांदी व सोना संग सात को किया गिरफ्तार

कैमूर में पुलिस ने नौ किलो चांदी व सोना संग सात को किया गिरफ्तार

पुलिस ने नौ किलो सोना व चांदी के साथ सात आरोपितों को गिरफ्तार किया है। उनके पास से कुदरा में बेटी की सगाई के लिए रखे ढाई लाख रुपए की चोरी गए जेवर को भी उनके पास से बरामद किया...

कैमूर में पुलिस ने नौ किलो चांदी व सोना संग सात को किया गिरफ्तार
हिन्दुस्तान टीम,भभुआSat, 15 Feb 2020 01:42 AM
ऐप पर पढ़ें

पुलिस ने नौ किलो सोना व चांदी के साथ सात आरोपितों को गिरफ्तार किया है। उनके पास से कुदरा में बेटी की सगाई के लिए रखे ढाई लाख रुपए की चोरी गए जेवर को भी उनके पास से बरामद किया है। गिरफ्तार किए गए लोगों में कुदरा के भैसोला निवासी प्रकाश कुमार वर्मा, कुदरा के पूरब मुहल्ला निवासी सोनू कुमार, कुदरा के वार्ड 15 निवासी सूरज प्रसाद सेठ, जेवर गलाने वाला महाराष्ट्र के सांगली जिला के खानापुर थाना क्षेत्र के बीटा निवासी राजू सिंह के अलावा तीन नाबालिग शामिल हैं। इनके पास से सोना व चांदी के लगभग 8.831 किलो आभूषण व 18 ग्राम सोना बरामद किया गया है। पुलिस अधीक्षक दिलनवाज अहमद ने शुक्रवार को अपने कार्यालय कक्ष में आयोजित प्रेसवार्ता कर चोरी मामले का भंडाफोड़ किया और बताया कि 11 फरवरी की रात कुदरा के बेचन तिवारी के घर चोरी हुई। उनके घर में बेटी की सगाई के लिए 2.5 लाख रुपए का जेवर रखा गया था। चोर उसे चुराकर ले गए। कुदरा थाना के अनुसंधानकर्ता ने अनुसंधान के क्रम में सीसीटीवी फुटेज के आधार पर अभय कुमार उर्फ बीहड़ को पकड़ा। उसका चेहरा फुटेज वाले व्यक्ति से मिलता-जुलता था, जिसे जेल भेजा जा रहा था। लेकिन, चोरी का जेवर उसके पास से बरामद नही हुआ था। पूछताछ के दौरान उसने अपने को निर्दोष बताया। प्रथम दृष्टया उसे निर्दोष पाते हुए नए सिरे से अनुसंधान प्रभारी थानाध्यक्ष सुरेन्द्र कुमार सिंह ने शुरु की। जुड़वा भाइयों ने खोला राज : एसपी ने बताया कि जांच में सीसीटीवी फुटेज के कपड़ा व फोटो की समीक्षा के आधार पर दो संदेहास्पद नाबालिग जुड़वा भाई पकड़े गए। जब उनसे गहराई से पूछताछ हुई तो उसने तीन अन्य व्यक्ति का नाम बताया, जिसमें मनीष कुूमार को गिरफ्तार किया गया। मनीष ने बताया कि चोरी का जेवर प्रकाश कुमार वर्मा कुदरा के प्रियंका ज्वेलर्स के यहां सोनू कुमार के साथ जाकर बेचे हैं। प्रकाश ने पूछताछ में बताया कि वह कुदरा के जगदम्बा आभूषण भंडार के सूरज प्रसाद सेठ के यहां जेवर बेचा है। सूरज से पूछताछ करने पर उसने ने बताया कि खरीदा हुआ जेवरात उसने गला दिया है। उसके पास गला हुआ सोना 13.20 ग्राम बरामद किया गया। उक्त दुकानों से चांदी के पायल जो चोरी के थे बरामद किया गया।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें