Hindi NewsBihar NewsBhabua NewsParents and Students Demand Principal Change at Dumarkon Masani School Over Facilities Issues

वरीय शिक्षक को प्रभार दिलाने की मांग को ले पहुंचे छात्र (पेज चार)

डुमरकोन मसानी स्कूल के छात्रों और अभिभावकों ने कलेक्ट्रेट पहुंचकर डीएम सावन कुमार से प्रधानाध्यापक का प्रभार बदलने की मांग की। उन्होंने शिकायत की कि विद्यालय में शौचालय और ब्लैकबोर्ड का अभाव है, जबकि...

Newswrap हिन्दुस्तान, भभुआSat, 28 Dec 2024 08:53 PM
share Share
Follow Us on

समाहरणालय में बच्चों के साथ अभिभावक भी आए थे डुमरकोन मसानी से स्कूल में ब्लैकबोर्ड नहीं होने, भवन का रंग-रोगन नहीं करने की शिकायत की भभुआ, हिन्दुस्तान संवाददाता। जिले के अधौरा प्रखंड स्थित डुमरकोन मसानी स्कूल के छात्र-छात्रा व कुछ अभिभावक शनिवार को कलेक्ट्रेट पहुंचे और डीएम सावन कुमार से विद्यालय के वरीय शिक्षक को प्रधानाध्यापक का प्रभार दिलाने की मांग की। डीएम को दिए गए आवेदन में लिखा है कि फिलहाल प्रधानाध्यापिका लीलावती देवी प्रभार में हैं। राशि आवंटन के बाद भी विद्यालय में विकास कार्य कुछ खास नहीं कराया जा रहा है। विद्यालय में शौचालय नहीं है। पठन-पाठन के लिए श्यामपट्ट का भी प्रबंध नहीं किया गया हे। अभिभावकों व छात्रों ने बताया कि विकास मद में राशि रहने के बाद भी विद्यालय का रंग-रोगन नहीं कराया जा रहा है। प्रधानाध्यापिका का पुत्र विद्यालय में रात्रि प्रहरी के रूप में कार्य करते हैं। लेकिन, वह विद्यालय में नहीं आते हैं। अगर कोई अधिकारी औचक जांच में आ जाएं तो विद्यालय से जुड़े कई दस्तावेज उपलब्ध नहीं मिलेगा। छात्र-छात्राओं व अभिभावकों ने विद्यालय के वरीय शिक्षक को प्रधानाध्यापक का प्रभार दिलाने की मांग की। डीएम ने मामले को गंभीरता से लेते हुए शिक्षा विभाग के अफसरों से जांच करने की बात कही। डीएम को दिए गए आवेदन में दर्जनभर छात्र-छात्र एवं अभिभावकों का हस्ताक्षर है। फोटो-28 दिसम्बर भभुआ- 12 कैप्शन- अधौरा के डुमरकोन मसानी के वरीय शिक्षक को प्रभार दिलाने की मांग को लेकर समाहरणालय पहुंचे छात्र व अभिभावक।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें