ओखरगाड़ा डोहर की पुलिया का नहीं हुआ जीर्णोंद्धार (पेज चार रिवाइज)
अधौरा प्रखंड के ओखरगाड़ा डोहर पथ की पुलिया जीर्ण-शीर्ण अवस्था में है और टूटकर नाले में तब्दील हो गई है। 20 वर्ष पहले बनी इस पुलिया की मरम्मत नहीं हुई है, जिससे गांवों के लोगों को परेशानी का सामना करना...
अधौरा। नक्सल प्रभावित अधौरा प्रखंड मुख्यालय के ओखरगाड़ा डोहर पथ की पुलिया का अब तक जीर्णोंद्धार नहीं किया जा सका। अब यह पुलिया टूटकर नाले में तब्दील हो गई है। इस पुलिया का निर्माण 20 साल पहले भभुआ के तत्कालीन विधायक डॉ. प्रमोद सिंह ने कराया था। परिसिमन में अधौरा प्रखंड चैनपुर विधानसभा क्षेत्र का हिस्सा बन गया। लेकिन, इस पुलिया का न तो जीर्णोंद्धार कराया गया और न ही मरम्मत। इस सड़क व पुलिया से होकर बड़वान कला, बड़वान खुर्द, दहार, सलेया, खरकी, बड़गांव कला, बड़गांव खुर्द, धेनुआ, ताला सहित कई गांवों के लोग आते-जाते हैं। ग्रामीण कहते हैं कि इसके जीर्णोंद्धार, निर्माण या मरम्मत करा देने से प्रखंड मुख्यालय की दूरी कम हो जाएगी, जिससे कम समय और कम ईंधन में आसानी से आ-जा सकते हैं। लेकिन, अभी तक इस बदहाल पुलिया और हम ग्रामीणों की समस्या की ओर किसी जनप्रतिनिधि की नजरे इनायत नहीं हो सकी है, जिससे ग्रामीणों को परेशानी झेलनी पड़ती है। बारिश से किसी को लाभ तो किसी को क्षति (पैनल) रामपुर। प्रखंड क्षेत्र में शनिवार को हुई बूंदाबादी से से किसी किसान को लाभ तो किसी को नुकसान हुआ। हालांकि अभी मौसम इसी तरह रहने का अनुमान लगाया जा रहा है। अगर तेज बारिश हुई तो गेहूं का पटवन हो जाएगा और उसकी धार से सरसो पर लगने वाली लाही गिर जाएंगी। लेकिन, जिन किसानों के खलिहान में धान का ढेर है, उन्हें नुकसान हो सकता है। वर्षा के पानी में भींगने की आशंका है। आंगनबाड़ी में टेक होम राशन बांटा गया रामपुर। बाल विकास परियोजना के निर्देश पर प्रखंड क्षेत्र के आंगनबाड़ी केंद्रों पर शनिवार को टेक होम राशन का वितरण किया गया। मिली जानकारी के अनुसार, सेविकाओं द्वारा अपने पोषक क्षेत्र के लाभुकों के बीच विभागीय निर्देशानुसार चावल, दाल, सोयाबीन व अन्य सामग्री वितरित किया गया। टीएचआर वितरण कार्यक्रम का आईसीडीएस की महिला पर्यवेक्षिकाओं द्वारा निरीक्षण किया गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।