Murder Accusations Arise After 15-Year-Old Student s Body Found in River आठवीं कक्षा के छात्र की हत्या शव को नदी में फेंका, Bhabua Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsBhabua NewsMurder Accusations Arise After 15-Year-Old Student s Body Found in River

आठवीं कक्षा के छात्र की हत्या शव को नदी में फेंका

15 वर्षीय छात्र रवि किशन का शव भगवानपुर में सुअरा नदी से बरामद हुआ। उसके पिता ने बेटे की गुमशुदगी की सूचना दी थी। शव मिलने पर पिता ने आरोप लगाया कि उसके बेटे की हत्या की गई है। पुलिस ने पोस्टमार्टम के...

Newswrap हिन्दुस्तान, भभुआMon, 8 Sep 2025 09:33 PM
share Share
Follow Us on
आठवीं कक्षा के छात्र की हत्या शव को नदी में फेंका

मृतक के पिता ने बेटे के गायब होने की भगवानपुर में दर्ज कराई थी सूचना, शव मिलने पर हत्या करने का लगाया जा रहा आरोप दो दिन पहले भगवानपुर के चोरघटिया स्थित अपने घर से निकला था छात्र भभुआ थाना क्षेत्र के डारीडीह में सुवरा नदी से बरामद हुआ छात्र का शव (पेज तीन) भभुआ,हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। नगर थाना क्षेत्र के डारीडिह गांव स्थित सुअरा नदी से सोमवार को पुलिस ने एक छात्र का शव बरामद किया। मृतक 15 वर्षीय रवि किशन भगवानपुर थाना क्षेत्र के लालबहादुर राम का पुत्र था। रवि के पिता ने सोमवार की सुबह में ही अपने बेटे की गुमशुदगी का आवेदन भगवानपुर थाने में दिया था।

उसका शव बरामद होने पर लाल बहादुर बेटे के साथ मारपीट कर हत्या करने के बाद शव को नदी में फेंकने का आरोप लगा रहा है। हालांकि समाचार लिखे जाने तक परिजन इस मामले में थाने में आवेदन नहीं दिया था। नगर थाना के सब इंस्पेक्टर प्रदीप कुमार ने बताया कि जब छात्र के शव को बरामद किया गया, तब उसकी पहचान नहीं हो सकी थी। इस कारण अज्ञात मान शव का सदर अस्पताल में शव का पोस्टमार्टम कराया गया। पुलिस ने पंचनामा में लिखा है कि बच्चक की नाक से खून बहना, दोनों पैर की अंगुली को छिलने से लाल एवं काला होना, दोनों हाथ की अंगुलियां मुड़ी हुई, दाए हथेली के उपर काला धब्बा दिख रहा है। हालांकि सोशल मीडिया पर वायरल फोटो को देख परिजन सदर अस्पताल पहुंचे। सदर अस्पताल पहुंचे मृतक के पिता ने शव की शिनाख्त अपने बेटे के रूप में की। उसके पिता ने कहा कि रवि के गायब होने का भगवानपुर थाने में दिया गया है। उसने दावा किया कि पुत्र के शव को देखने से लगता है कि किसी ने मारपीट कर इसकी हत्या करने के बाद नदी में शव को फेंक दिया है। पिता द्वारा भगवानपुर थाना में दिए गए आवेदन में कहा गया है कि उनका चर्च भभुआ में टीबीएस एजेंसी के पास है, जिसमें हमलोगो के परिवार के लोग आते-जाते है। उसने आवेदन में लिखा है कि रविवार को उसकी पत्नी उक्त चर्च से ई रिक्शा से घर आयी। साइकिल से उनका लड़का रवि किशन आ रहा था। भभुआ में साइकिल खराब हो जाने के कारण वह परेशानी में फंस गया तो हमारे चाचा के लड़के से मिला और बोला चाचा हमारी साइकिल खराब हो गयी है। मुझे छोड़ दो। चाचा बोला चलो तुम्हें रिक्सा पर बैठा देता हूं। मैं अभी आ रहा हूं। वह भी रिक्शा चालक था। वह पीछा नहीं कर पाया। सात सितंबर को चर्च से निकला था रवि लाल बहादुर ने गुमशुदगी के आवेदन में लिखा है कि रवि छह सितम्बर से पास्टर जी के घर गया था और वहां से चर्च गया था। उन्हीं के साथ वापस घर गया। चार बजे वहां से निकल गया था। जबकि पास्टर दीदी ने 50 रुपया भी दिया था। सात सितम्बर को वहां से चल दिया था। पिता ने बताया कि उसका पुत्र आठवीं कक्षा में पढ़ता है। रामगढ़ मुंडेश्वरी में कोचिंग करने जाता था। क्या बोले पुलिस अधिकारी इस बावत पूछे जाने पर भगवानपुर थानाध्यक्ष प्रमोद कुमार ने बताया कि सोमवार की सुबह किशोर के गायब होने का आवेदन थाने में दिया गया था। उसके एक घंटे बाद उन्हें बताया गया कि भभुआ सदर अस्पताल जाकर बच्चे की पहचान कर लीजिए। इस संबंध में नगर थानाध्यक्ष मुकेश कुमार ने बताया कि भभुआ थाना क्षेत्र के डारीडीह के पास नदी में बहते हुए शव पाया गया, जिसे लाकर सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम कराया गया। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मामले की जांच कर कानूनी कार्रवाई की जाएगी। अभी तक परिजनों का आवेदन नहीं मिला है। फोटो- 08 सितंबर भभुआ- 6 कैप्शन- छात्र का शव बरामद होने के बाद सोमवार को सदर अस्पताल पहुंची पुलिस और परिजन के साथ ग्रामीण।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।