हल्की बारिश से नगरपालिका मैदान में जम जाता है कीचड़, आमजन त्रस्त
पेज चार की बॉटम खबर पेज चार की बॉटम खबर हल्की बारिश से नगरपालिका मैदान में जम जाता है कीचड़, आमजन त्रस्त इस रास्ते से

पेज चार की बॉटम खबर हल्की बारिश से नगरपालिका मैदान में जम जाता है कीचड़, आमजन त्रस्त इस रास्ते से आते-जाते हैं प्राथमिक विद्यालय के बच्चे और वार्ड 11 एवं 12 के लोग इस समस्या का समाधान न जनप्रतिनिधि कर रहे हैं और न नगर परिषद के अधिकारी भभुआ, हिंदुस्तान संवाददाता। शहर का नगरपालिका मैदान हल्की सी बारिश होने पर कीचड़ में तब्दील हो जाता है। मैदान में कीचड़ फैल जाने से आमजन को आवागमन में परेशानी हो रही है। इसी परिसर में नगर परिषद का कार्यालय भी है, लेकिन जनप्रतिनिधि व नगर परिषद के अधिकारी इस समस्या का सामाधान नहीं कर पा रहे हैं।
बताया जाता है कि इसी रास्ते से वार्ड 11 एवं 12 के लोग व विद्यालय के बच्चे आते-जाते हैं। मैदान में कीचड़ रहने से लोगों एवं बच्चों को आने- जाने में काफी परेशानी हो रही है। मंगलवार को नगर परिषद मैदान में मिले वार्ड 11 के रामेश्वर दुबे, सत्येन्द्र सिंह, रमेश कुमार व रोहित शर्मा ने बताया कि बरसात के इस मौसम में हल्की बारिश होने पर नगर पालिका मैदान कीचड़ में तब्दील होकर नरक बन जाता है। कीचड़ से होकर इस रास्ते से आने जाने में काफी परेशानी होती है। लोगों ने बताया कि सबसे ज्यादा परेशानी स्कूल आने-जाने के दौरान छोटे छोटे बच्चों को होती है। बारिश के बाद रास्ते में कीचड़ पसर जाने से बच्चों को गोद में उठाकर स्कूल गाड़ी तक पहुंचाना एवं छुट्टी के समय घर पर लाना पड़ता है। शहर के विभिन्न वार्डो की सफाई करने वाला नगर परिषद परिसर खुद बदहाल पड़ा है,इस समस्या पर किसी भी अधिकारी व जनप्रतिधि का ध्यान नही है,जिससे आमलोगो का आवागमन प्रभावित हो रहा है। नगर परिषद के अधिकारी भी अनजान हैं इस समस्या से भभुआ। नगर परिषद परिसर में इस समस्या से अधिकारी भी अनजान हैं । शहर के वार्ड 12 के अमीत कुमार, मनोज तिवारी व संतोष कुमार सिंह ने बताया कि नगरपालिका मैदान में कीचड़ पसरा हुआ है और नगर परिषद के अधिकारी अनजान बने हुए हैं। इसी कीचड़ से होकर नगर परिषद के अधिकारी, कर्मी, अध्यक्ष व वार्ड सदस्य भी आते जाते हैं, लेकिन समस्या से निजात के लिए उनके द्वारा पहल नहीं किया जा रहा है। लोगों ने कहा, कि नगर परिषद द्वारा परिसर से जलजमाव की समस्या से निजात दिलाने के लिए बोर्ड की बैठक में ठोस निर्णय लेने की जरूरत है। जलजमाव के कारण बिमारी फैलने की आशंका भभुआ। नगर पालिका मैदान के अलावा भी शहर के कई गली मुहल्लों में बारिश होने पर जलजमाव की स्थिति उत्पन्न हो रही है। जलजमाव की स्थिति उत्पन्न होने से एक तरफ जहां लोगों के आवागमन में असुविधा हो रही है। वहीं दूसरी तरफ मच्छरों का प्रकोप बढ़ रहा है और विभिन्न तरह की बिमारी फैलने की संभावना बनी रहती है। जिनके घरों के आसपास जलजमाव है व पानी से दुर्गंध निकलने से लोगों का जीना हराम हो गया है। फोटो- 12 अगस्त भभुआ-06 कैप्शन-शहर के नगरपालिका में गढ में लगा जलजमाव व कीचड़ से जाती छात्राएं
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




