ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार भभुआविद्यालयी खेल प्रतियोगिता की तैयारी को ले हुई बैठक (युवा पेज)

विद्यालयी खेल प्रतियोगिता की तैयारी को ले हुई बैठक (युवा पेज)

प्रतियोगिता में भाग लेने वाले खिलाड़ियों को सात दिन पूर्व कराना है निबंधन जिले में खेल मैदान का हुआ चयन, निबंधित खिलाड़ियों की बनेगी टाई...

विद्यालयी खेल प्रतियोगिता की तैयारी को ले हुई बैठक (युवा पेज)
हिन्दुस्तान टीम,भभुआWed, 27 Oct 2021 07:40 PM
ऐप पर पढ़ें

प्रतियोगिता में भाग लेने वाले खिलाड़ियों को सात दिन पूर्व कराना है निबंधन

जिले में खेल मैदान का हुआ चयन, निबंधित खिलाड़ियों की बनेगी टाई सीट

भभुआ। एक प्रतिनिधि

जिला स्तरीय खेल व राज्य स्तरीय कुश्ती प्रतियोगिता के सफल आयोजन को लेकर कलेक्ट्रेट स्थित सभाकक्ष में बुधवार को बैठक हुई। बैठक में खेल के आयोजन के लिए कला संस्कृति एवं युवा विभाग द्वारा निर्धारित किए गए कार्यक्रम, आयोजन स्थल, खिलाड़ियों की सहभागिता, चिकित्सा व सुरक्षा व्यवस्था, साफ-सफाई, पेयजल आदि बिंदुओं पर चर्चा हुई।

जिले में विद्यालयी खेल प्रतियोगिता 16 से 19 दिसंबर तक कराने पर सहमति बनी। प्रतियोगिता कराने के लिए उच्च विद्यालय देवहलियां, जगजीवन स्टेडियम भभुआ, एसवीपी कॉलेज, इंडोर स्टेडियम, श्रीमति उदासी देवी प्लस टू स्कूल अखलसपुर व डीएवी जद्दुपुर के खेल मैदान में कराने का निर्णय लिया गया। बैठक में जिला शिक्षा पदाधिकारी को विद्यालयों की सहभागिता के लिए प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी व प्रधानाध्यापकों की बैठक बुलाने और उन्हें खेल प्रतियोगिता की जानकारी देने का निर्देश दिया गया।

राज्य स्तरीय कुश्ती प्रतियोगिता का आयोजन आठ से दस फरवरी 2022 के बीच होना है। प्रतियोगिता में शामिल होने वाले खिलाड़ियों के खेल व आवासन की व्यवस्था जिला मुख्यालय के आसपास के विद्यालयों व कॉलेजों में करने पर चर्चा हुई। मौके पर खेल उपाधीक्षक ओम प्रकाश, जिला शिक्षा पदाधिकारी सूर्य नारायण, जिला कार्यक्रम पदाधिकारी अक्षय पांडेय, सुशील कलौरिया, विनय कुमार सिंह, यमुना सिंह राठौर, सीमा पटेल, रामराज राम, राम प्रसाद सिंह, बिरजू पटेल, रमेश निषाद, निर्मल सिंह यादव, अवधेश कुमार, बलवंत सिंह, सुनील सिंह, महावीर कुमार सिंह, रामदेव गुप्ता, रिंकू अंसारी आदि शामिल थे।

फोटो-27 अक्टूबर भभुआ- 14

कैप्शन- कलेक्ट्रेट स्थित सभाकक्ष में खेल प्रतियोगिता के आयोजन की तैयारी बैठक में शामिल पदाधिकारी व अन्य

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें