Hindi NewsBihar NewsBhabua NewsMeeting of 166 Principals Discusses 29 Points for Education Improvement in Bhbua

कॉलेज के आउटसोर्स कर्मियों ने कार्य बहिष्कार कर दिया धरना

बैठक में 166 उत्क्रमित उच्च विद्यालय के प्रधानाध्यापकों ने की शिरकत ऐजेंडा में शामिल 29 बिंदुओं पर समयबद्ध योजना तैयार कर देने का निर्देश

Newswrap हिन्दुस्तान, भभुआThu, 18 Sep 2025 10:40 PM
share Share
Follow Us on
कॉलेज के आउटसोर्स कर्मियों ने कार्य बहिष्कार कर दिया धरना

बैठक में 166 उत्क्रमित उच्च विद्यालय के प्रधानाध्यापकों ने की शिरकत ऐजेंडा में शामिल 29 बिंदुओं पर समयबद्ध योजना तैयार कर देने का निर्देश (युवा पेज) भभुआ, नगर संवाददाता। जिला शिक्षा कार्यालय के सभागार में गुरुवार को जिला शिक्षा पदाधिकारी राजन कुमार ने कैमूर के उत्क्रमित उच्च माध्यमिक विद्यालय के प्रधानाध्यापकों के साथ बैठक की। बैठक में कुल 29 बिंदुओं पर चर्चा हुई। एजेंडा में शामिल प्रवेशिकोत्तर छात्रवृत्ति, रानी लक्ष्मी बाई आत्म सुरक्षा प्रशिक्षण, इंस्पायर अवार्ड, कला उत्सव, विज्ञान संगोष्ठी, विज्ञान ड्रामा व अन्य योजनाओं की समीक्षा की गई। विज्ञान एवं गणित क्विज प्रतियोगिता, इको क्लब का गठन, एक पेड़ मां के नाम, विद्यालय स्वच्छता, विद्यालय का पंजीयन, छात्र कोष से राशि खर्च करने की स्थिति, कार्यरत शिक्षकों की विषय वार संख्या, आधारभूत संरचना, पाठ्यक्रम की स्थिति, लैब संचालन की स्थिति, उन्नयन बिहार, इंटरनेट की व्यवस्था, डीबीटी व भूमि की उपलब्धता इत्यादि विषयों पर चर्चा कर विषयवार निर्देश दिए गए।

फोटो-18 सितंबर भभुआ- 13 कैप्शन- जिला शिक्षा कार्यालय के सभागार में गुरुवार को बैठक में भाग लेते जिला शिक्षा पदाधिकारी व प्रधानाध्यापक। कॉलेज के आउटसोर्स कर्मियों ने कार्य बहिष्कार कर दिया धरना मानदेय बढ़ाने की मांग को लेकर आंदालित हुए हैं आउटसोर्स कर्मचारी कहा, मांग पूरी होने तक जारी रखेंगे आंदोलन, प्राचार्य से लगाई गुहार भभुआ, नगर संवाददाता। शहर के सरदार वल्लभ भाई पटेल कॉलेज के आउटसोर्स कर्मचारी लंबित मांगों को लेकर गुरुवार को कार्य बहिष्कार कर धरना दिया। धरनार्थियों ने कहा कि वह सात-आठ हजार रुपया मानदेय पर काम करने के लिए मजबूर हैं। जून माह में प्राचार्य व एजेंसी को मानदेय वृद्धि की सूचना दी गई थी। लेकिन, वृद्धि नहीं होने पर उन्हें आंदोलन की राह तय करनी पड़ी है। जुलाई में सिक्थ सेंस सिक्योरिटी सर्विस पटना को प्राचार्य ने उनके द्वारा दिए गए मानदेय वृद्धि के ज्ञापन के बारे में जानकारी दी। विवि के कर्मियों का वेतन वृद्धि के लिए कुलपति द्वारा समिति गठित करने की सूचना मिली है। महाविद्यालय के आउटसोर्स कर्मचारी संघ के अध्यक्ष सुधीर कुमार सिंह एवं सचिव अखिलेश कुमार सिंह ने संयुक्त बयान जारी कर कहा कि जब तक उनकी मांग पूरी नहीं कर दी जाती, उनका आंदोलन जारी रहेगा। कॉलेज का कोई भी कार्य हम नहीं होने देंगे। महंगाई के दौर में बच्चों का भरण-पोषण, इलाज, घरेलू खर्च चलाना इतनी कम राशि में संभव नहीं है। उन्होंने प्राचार्य से मांग पूरी कराने की दिशा में ठोस पहल करने की गुहार लगाई। धरना में मंजु कुमारी, भरत सिंह, मोबिन अख्तर, नरेंद्र कुमार शर्मा, संजय कुमार सिंह, राजू प्रसाद, रामाधीन सिंह, इंदु कुंवर, प्रतिभा कुमारी, जयप्रकाश यादव, अनीता कुमारी, कंचन कुमारी, सूरज कुमार, अनिल कुमार, बिट्टू कुमार, संजय कुमार, मुलायम सिंह यादव, आनंद कुमार सिंह, गुलाम पीर राइन, समीर, गुल्लू अली, संतोष कुमार आदि शामिल थे। फोटो- 18 सितंबर भभुआ- 15 कैप्शन- भभुआ शहर के एसभीपी कॉलेज में गुरुवार को कार्य बहिष्कार कर धरना पर बैठे आउटसोर्स कर्मचारी। तीन अनुकंपा अभ्यर्थियों का कराया योगदान भभुआ। जिला शिक्षा कार्यालय में बुधवार को मृत शिक्षक एवं कर्मचारी के आश्रितों का अनुकंपा के आधार पर बुधवार को स्थापना डीपीओ विकास कुमार डीएन द्वारा योगदान कराया गया। स्थापना के प्रधान लिपिक अनिल कुमार ने बताया कि योगदान के लिए जिला कार्यालय से कुल सात अभ्यर्थियों को पत्र भेजकर बुलाया गया था। लेकिन, निर्धारित तिथि 17 सितंबर को तीन अभ्यर्थी उपस्थित हो सके, जिन्हें योगदान कराया गया। उन्होंने बताया कि उपस्थित तीनों अभ्यर्थी लिपिक पद के दावेदार थे और उन्हें लिपिक के पद पर ही योगदान कराया गया है। शेष चार अभ्यर्थियों का योगदान करना अभी बाकी है। इन चारों में एक को परिचारी तथा तीन को लिपिक के पद पर योगदान कराया जाएगा। फोटो- 18 सितंबर भभुआ- 12 कैप्शन- जिला शिक्षा कार्यालय में बुधवार को अनुकंपा के आधार पर लिपिक पद पर योगदान करने कर्मी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।