ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार भभुआदुर्गापूजा पर जिले के सभी पीएचसी में मेडिकल टीम अर्लट

दुर्गापूजा पर जिले के सभी पीएचसी में मेडिकल टीम अर्लट

पेज तीन की सेकेंड लीड खबर पेज तीन की सेकेंड लीड खबर दुर्गापूजा पर जिले के सभी पीएचसी में मेडिकल टीम अर्लट जीवन...

दुर्गापूजा पर जिले के सभी पीएचसी में मेडिकल टीम अर्लट
Newswrapहिन्दुस्तान टीम,भभुआSun, 22 Oct 2023 08:20 PM
ऐप पर पढ़ें

पेज तीन की सेकेंड लीड खबर
दुर्गापूजा पर जिले के सभी पीएचसी में मेडिकल टीम अर्लट

जीवन रक्षक दवाओ के साथ एम्बुलेंस में मेडिकल टीम के डाक्टर व कर्मी तैनात

प्रभारी सीएस ने जिले के सभी सरकारी अस्पतालो के प्रभारी को दिए निर्देश

भभुआ,हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। दुर्गापूजा महोत्सव को ले जिले के सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रो में मेडिकल टीम एम्बुलेंस के साथ अर्लट रहेगी। जीवन रक्षक दवाओ के साथ एम्बुलेंस में मेडिकल टीम के डाक्टर व कर्मी तैनात रहेगे। प्रभारी सीएस डा.सत्य स्वरुप ने जिले के सभी सरकारी अस्पतालो के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारियो को निर्देश दिए है। प्रभारी सीएस ने बताया कि दुर्गापूजा महोत्सव के अवसर पर जिले के सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रो में एक एक एम्बुलेंस व सदर अस्पताल में एक एम्बुलेंस के साथ मेडिकल टीम के डाक्टर व स्वास्थ्य कर्मी तैनात रहेगे। एम्बुलेंस के साथ जीवन रक्षक दवाएं भी रहेगी। सदर अस्पताल की एम्बुलेंस में मेडिकल टीम के डाक्टर व स्वास्थ्य कर्मी दुर्गापूजा महोत्सव के दौरान भभुआ शहर में आयोजित मेला में भ्रमणशील रहेगे। हालांकि जिले के सदर अस्पताल सहित विभिन्न प्रखण्डो के पीएचसी में 24घंटे इमरजेंसी सेवा बहाल रहेगी,जहां इमरजेंसी डाक्टर द्वारा आने वाले मरीजो की इलाज की जाएगी।

शहर के चार पुजा पाण्डालो में अग्निशमन यंत्र के साथ कर्मी तैनात

भभुआ। दुर्गापूजा महोत्सव को ले शहर के चार पूजा पाण्डालो में अग्निशमन यंत्र के साथ कर्मी तैनात किए गए है। उक्त आशय की जानकारी देते हुए पुलिस केन्द्र में स्थापित अग्निशमन सेवा के प्रभारी हनुमान राम ने बताया कि दुर्गापूजा महोत्सव को देखते हुए भभुआ शहर के एकता चौक, पटेल चौक, देवीजी मंदिर व कैमूर स्तम्भ के पास चार कर्मियो को प्रतिनियुक्त करते हुए अग्निशम यंत्र रखा गया है। साथ ही शहर के अन्य दुर्गापूजा समितियो के पदाधिकारियो को अग्नि सुरक्षा से बचाव के लिए सलाह देते हुए बालु,ड्राम में भरकर पानी को कहा गया है। जांच के दौरान पुजा पाण्डालो में पानी व बालु रखा पाया गया। हि.प्र.

दुर्गापूजा पर शहर में निर्वाध बिजली मिलेगी

भभुआ। दुर्गापूजा महोत्सव को लेकर शहर के विभिन्न वार्डो में निर्वाध बिजली की व्यवस्था की गयी है। उक्त आशय की जानकारी देते हुए बिजली वोर्ड के एसडीओ राकेश प्रभाकर ने बताया कि पूजा महोत्सव को देखते हुए शहर में पर्याप्त बिजली देने की योजना तैयार करते हुए उपलब्ध कराया जा रहा है। हि.प्र.

फोटो परिचय

22-भभुआ-13-शहर में दुर्गापूजा मेला भ्रमण से पहले सदर अस्पताल में खड़ी एम्बुलेंस

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।
विधानसभा चुनाव 2023 के सारे अपड्टेस LIVE यहां पढ़े