Local Meetings Address Development Issues and Housing Scheme Integrity in Rampur सोमवार को होगी क्रियान्वयन समिति की बैठक, Bhabua Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsBhabua NewsLocal Meetings Address Development Issues and Housing Scheme Integrity in Rampur

सोमवार को होगी क्रियान्वयन समिति की बैठक

रामपुर में स्थानीय बहुउद्देशीय भवन में 20 सूत्री प्रखंड कार्यक्रम की बैठक होगी। इसमें विकास योजनाओं, डॉ. आंबेडकर समग्र सेवा अभियान, और स्वच्छता मिशन पर चर्चा की जाएगी। साथ ही, आवास योजना में अपात्र...

Newswrap हिन्दुस्तान, भभुआThu, 15 May 2025 10:02 PM
share Share
Follow Us on
सोमवार को होगी क्रियान्वयन समिति की बैठक

रामपुर। स्थानीय बहुउद्देशीय भवन में सोमवार को 20 सूत्री प्रखंड कार्यक्रम क्रियान्वयन समिति की बैठक होगी। बैठक में भाग लेने वाले प्रखंड स्तरीय पदाधिकारी, कर्मी व सदस्यों को पत्र के माध्यम से जानकारी दी जा रही है। बैठक में डॉ. आंबेडकर समग्र सेवा अभियान, स्वच्छता मिशन के अलावा विकास योजनाओं व समस्याओं पर चर्चा होगी। इसकी जानकारी बीडीओ रविन्द्र कुमार ने दी। सूची से हटाए जाएंगे अपात्र लाभुक रामपुर। गलत जानकारी देकर आवास योजना की सूची से नाम अंकित करानेवाले अपात्र लाभुकों को हटाया जाएगा। ऐसे लाभुकों की जांच एक माह में कर लेनी है। यह इसलिए किया जा रहा है, ताकि सरकार की राशि का उपयोग संपन्न लोग नहीं कर सकें।

बीडीओ रविंद्र कुमार ने बताया कि अनुमान है कि 10 फीसदी से अधिक वैसे लोगों ने आवास योजना की सूची में नाम जोड़वाया है, जो लाभ लेने के योग्य नहीं हैं। बसपा की विधानसभा स्तरीय बैठक आज भभुआ। शहर के लिच्छवी भवन में बसपा की भभुआ विधानसभा स्तरीय समीक्षा बैठक शुक्रवार को होगी। इसकी जानकारी पार्टी के प्रदेश महासचिव जिला पार्षद विकास सिंह उर्फ लल्लू पटेल ने दी। उन्होंने बताया कि बैठक की तैयारी पूरी कर ली गई है। इस बैठक में मुख्य अतिथि बसपा के राष्ट्रीय समन्वयक राज्यसभा सदस्य इं. रामजी गौतम, विशिष्ट अतिथि केंद्रीय प्रभारी अनिल सिंह पटेल, रंजन पटेल आदि रहेंगे। थाने में 20 मई तक होगा शस्त्रों का सत्यापन भगवानपुर। विधानसभा चुनाव के मद्देनजर भगवानपुर थाने में शस्त्रों का सत्यापन शुरू कराया गया है, जो 20 मई तक चलेगा। थानाध्यक्ष प्रमोद कुमार ने बताया कि जिन शस्त्र धारकों के हथियार का सत्यापन 20 मई तक किसी कारण से नहीं हो सकेगा, वह 26 से 29 मई के बीच करा सकते हैं। शस्त्रों का सत्यापन जरूरी है। सत्यापन नहीं करानेवाले शस्त्रधारकों की रिपोर्ट जिला मुख्यालय में भेजी जाएगी। नशे की हालत में दो आरोपितों को पकड़ा भगवानपुर। स्थानीय थाने की पुलिस ने रात्रि गश्ती के दौरान थाना क्षेत्र के किनरचोला गांव से दो लोगों को नशे की हालत में पकड़ा है। पकड़े गए आरोपितों में किनरचोला के लालबाबू गिरी के पुत्र कृष्णा गिरी तथा गुड्डू राम के पुत्र राजा कुमार शामिल हैं। पुलिस ने आरोपितो का स्वास्थ्य परीक्षण सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में कराने के बाद गुरुवार को न्यायालय के समक्ष पेश किया। गैस एजेंसी राइस मिल में बंदरों का उत्पात भगवानपुर। प्रखंड मुख्यालय स्थित गैस एजेंसी और चावल मिल परिसर में बंदरों के उत्पात से लोग परेशान हो रहे हैं। चंद्रशेखर पांडेय और डब्ल्यू पांडेय ने बताया कि छोटे-बड़े करीब 20 बंदरों द्वारा अनाज की बोरी को फाड़कर खाने, गिराने, परिसर के पेड़ में लगे आम के फल और सब्जियां की फसल को नुकसान पहुंचाया जा रहा है। घरेलू सामान तोड़फोड़ कर रहे हैं। इससे उन्हें आर्थिक क्षति हो रही है। बीस सूत्री की बैठक में समस्याओं पर चर्चा चैनपुर। प्रखंड 20 सूत्री कार्यक्रम कायान्वयन समिति की बैठक प्रखंड कार्यालय के सभागार में बुधवार को हुई। बैठक की अध्यक्षता अध्यक्ष राजेश सिंह व संचालन बीडीओ शुभम प्रकाश ने किया। बैठक में सदस्यों ने प्रखंड में संचालित विकास योजनाओं व आमजनों की समस्याओं पर विस्तार से चर्चा की। मनरेगा, आवास योजना, जन वितरण, शिक्षा, स्वास्थ्य, पेयजल, सिंचाई, सड़क, गली-नाली निर्माण आदि मुद्दों पर विभागीय अधिकारियों का ध्यान आकृष्ट कराकर समाधान कराने की मांग रखी। ग्राम सेवको के हड़ताल से विकास बाधित भगवानपुर। प्रखंड के पंचायत सेवकों के वेतन वृद्धि सहित 8 सूत्री मांगों को लेकर हड़ताल पर जाने से विकास कार्य बाधित हो गया है। भगवानपुर गांव निवासी क्षितिज अग्रवाल ने बताया कि उनकी मां का मृत्यु प्रमाण पत्र बनवाना जरूरी है। लेकिन, पंचायत सचिव के हड़ताल पर रहने से प्रमाण पत्र नहीं बन रहा है। पंचायती राज विभाग के कार्यपालक सहायक पिंटू कुमार ने भी बताया हड़ताल से विकास कार्य प्रभावित हो रहा है। पेयजल की समस्या से जूझ रहे हैं कर्मी भगवानपुर। प्रखंड में गर्मी की दस्तक देने के साथ ही कई सरकारी संस्थानों में पेयजल की समस्या उत्पन्न हो गई है। इस समस्या का सामना विद्यालय, आंगनबाड़ी केंद्र, सरकारी दफ्तर आदि के कर्मी व यहां आए लोग कर रहे हैं। पानी के लिए चापाकल व समरसेबल की सुविधा है। लेकिन, कहीं चापाकल खराब हैं, तो कहीं बिजली कनेक्शन के अभाव में गर्मी के इस मौसम में पेयजल की समस्या का सामना करना पड़ रहा है। मौसम में बदलाव से बीमार हो रहे ग्रामीण अधौरा। प्रखंड में मौसम में बदलाव होने लगा है। दिन में जेठ मास की तरह तीखी धूप निकल रही है और रात में मच्छर परेशान कर रहे हैं। तीखी धूप व गर्म हवा के कारण ग्रामीण खांसी, बुखार, सिर दर्द से पीड़ित होने लगे हैं। जमुना उरांव व अयोध्या खरवार ने बताया कि मौसम में बदलाव होने से तबीयत खराब होने लगी है। कोई बाजार तो कोई पीएचसी से जांच कराकर दवा ले रहा है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।