थाना में भूमि विवाद की सुनवाई की गई (पैनल)
भगवानपुर। प्रखंड मुख्यालय स्थित भगवानपुर थाना परिसर में शनिवार को अंचलाधिकारी अपर्णा कुमारी और प्रशिक्षु डीएसपी सह प्रभारी थानाध्यक्ष अनुशील कुमार द्वारा भूमि विवाद के निपटारे के लिए जनता दरबार लगाया...
भगवानपुर। प्रखंड मुख्यालय स्थित भगवानपुर थाना परिसर में शनिवार को अंचलाधिकारी अपर्णा कुमारी और प्रशिक्षु डीएसपी सह प्रभारी थानाध्यक्ष अनुशील कुमार द्वारा भूमि विवाद के निपटारे के लिए जनता दरबार लगाया गया। जनता दरबार में विभिन्न गांव से करीब छह लोग भूमि विवाद के मामले लेकर पहुंचे थे। उनके आवेदन पर सुनवाई कर कुछ निबटाया गया और कुछ जांच के लिए भेजा गया है।
राशि खर्च के बाद भी कमरे से टपक रहा पानी
रामपुर। प्रखंड के न्यू प्राथमिक विद्यालय इंग्लिशपुर की छत की मरम्मत करीब दो माह पूर्व कराने के बाद भी बारिश होने पर उसका पानी टपक रहा है। इस कारण कमरा में बच्चों को पढ़ाई करने में परेशानी हो रही है। ग्रामीण सुदामा दुबे ने बताया कि संवेदक द्वारा गुणवत्तापूर्ण छत की मरम्मत नहीं कराई गई है। इस कारण मरम्मत करने के बाद भी कमरे की छत से वर्षा का पानी टपकने लगा है।
दिव्यांग शिविर नहीं लगाने से परेशानी
भगवानपुर। प्रखंड मुख्यालय स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में लंबे समय से दिव्यांग जांच शिविर नहीं लगाए जाने से दिव्यांगजनों को परेशानी हो रही है। उनकी दिव्यांगता का प्रमाण पत्र नहीं मिलने से वह फॉर्म भरने व योजनाओं का लाभ लेने के लिए आवेदन नहीं कर पा रहे हैं। सीएचसी प्रभारी डॉ. संजीव कुमार ने बताया कि शिविर आयोजन के लिए सीएस कार्यालय से पत्र जारी होता है। अभी पत्र नहीं आया है।
लेटेस्ट Hindi News, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर ,और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।