Hindi NewsBihar NewsBhabua NewsKamur Football Team of 36 Members Depart for State-Level Tournament
कैमूर के 36 सदस्यीय फुटबॉल खिलाडियों का दल रवाना

कैमूर के 36 सदस्यीय फुटबॉल खिलाडियों का दल रवाना

संक्षेप: युवा पेज की खबर युवा पेज की खबर कैमूर के 36 सदस्यीय फुटबॉल खिलाडियों का दल रवाना राज्य के विभिन्न जिलो में चार से आठ

Sun, 3 Aug 2025 09:14 PMNewswrap हिन्दुस्तान, भभुआ
share Share
Follow Us on

युवा पेज की खबर कैमूर के 36 सदस्यीय फुटबॉल खिलाडियों का दल रवाना राज्य के विभिन्न जिलो में चार से आठ अगस्त तक चलेगा खेल शारीरिक शिक्षा उपाधीक्षक ने हरी झंडी दिखा कर खिलाड़ियो को किया रवाना भभुआ,हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। खेल विभाग, बिहार सरकार, बिहार राज्य खेल प्राधिकरण पटना, एवं जिला प्रशासन के संयुक्त तत्वाधान में राज स्तरीय सुब्रतो मुखर्जी फुटबॉल अंडर 15 बालक, अंडर 17 बालक, बालिका प्रतियोगिता 2025 का आयोजन अलग,अलग जिलों में किया जा रहा है। इस प्रतियोगिता में भाग लेने हेतु कैमूर के 36 सदस्यीय फुटबॉल खिलाडियों के दल को रविवार को उपाधीक्षक शारीरिक शिक्षा ओम प्रकाश कुमार ने हरी झंडी दिखा कर रवाना किया।

LiveHindustan को अपना पसंदीदा Google न्यूज़ सोर्स बनाएं – यहां क्लिक करें।

जिसमे अंडर 15 बालिका, यमुना भगत स्टेडियम खेल मैदान तेघड़ा, बेगूसराय के लिए टीम प्रबंधक पप्पू कुमार,कोच रक्षा सिंह के नेतृत्व में 4 से 6 अगस्त तक आयोजित खेल में भाग लेगे। वहीं अंडर 15 बालक राजगीर खेल मैदान नालंदा के लिए टीम प्रबंधक इम्तियाज अली,कोच असरफ़ अली के नेतृत्व में 4 से 8 अगस्त 2025 तक खेल में भाग लेगे। इस मौके पर उपाधीक्षक शारीरिक शिक्षा ओम प्रकाश कुमार, शारीरिक शिक्षक डॉ. तुलसी प्रसाद सिंह,दिलीप कुमार पटेल,शौकत अली गद्दी, प्रधानाचार्य ददन राम, विनय श्रीवास्तव,रिंकू अंसारी ने खिलाड़ियों,टीम प्रबंधक,कोच को आवश्यक दिशा निर्देश के साथ ही जीत की अग्रिम बधाई के साथ ही शुभ कामनाएं दी गई। साथ ही उपाधीक्षक शारीरिक शिक्षा ओम प्रकाश कुमार ने बताया कि राज्य स्तरीय सुब्रतो मुखर्जी फुटबॉल 2025 के विजेता टीम 64 वॉ सुब्रतो मुखर्जी फुटबॉल प्रतियोगिता 2025 अंडर 17 बालक, बालिका नई दिल्ली एवं फुटबॉल अंडर 15 बालक बेंगलुरु में 19 अगस्त से 28 अगस्त तक आयोजित राष्ट्रीय खेल में भाग लेंगे। इस आशय की जानकारी जिला खेल मिडिया प्रभारी डॉ. तुलसी प्रसाद ने दी। फोटो परिचय 3-भभुआ-14-जिले के मोहनियां स्थित भभुआ रोड रेलवे स्टेशन पर दुसरे जिले के लिए रवाना कैमूर के खिलाड़ी