पुलिस ने खरिगावां चौक पर रात में चलाया तलाशी अभियान (पेज तीन)
कैमूर पुलिस ने पहली जनवरी के लिए सुरक्षा को सुनिश्चित करने के लिए खरिगावां चौराहा पर वाहन जांच अभियान चलाया। एसडीपीओ शिवशंकर कुमार की अगुवाई में स्थानीय पुलिस ने आने-जाने वाले वाहनों की तलाशी ली। यह...

कैमूर पुलिस की अचानक बढ़ी मुस्तैदी को देख व्यवसाई भी थे चकित पहली जनवरी को लेकर जगह बदलकर वाहनों की शुरू की गई जांच चैनपुर, एक संवाददाता। कैमूर पुलिस ने गुरुवार की रात खरिगावां चौराहा पर तलाशी अभियान चलाया। पुलिस की अचानक बढ़ी मुस्तैदी को देख स्थानीय व्यवसाई भी चकित थे। इस जांच अभियान में चैनपुर के प्रभारी थानाध्यक्ष, चांद के पुलिस इंस्पेक्टर पुलिस बल के साथ आने-जानेवाले वाहनों की जांच कर रहे थे। इस अभियान की कमान एसडीपीओ शिवशंकर कुमार ने संभाल रखी थी। हालांकि पूछने पर एसडीपीओ ने सुरक्षा व विधि-व्यवस्था को लेकर जांच अभियान चलाने की बात कही। इसके पहले वारंट व कुर्की वारंट के निष्पादन के लिए अभियान चलाया गया था। इस जांच अभियान को लेकर लोग कई तरह के कयास लगा रहे थे और आपस में चर्चा करते भी सुने गए। उनका कहना था कि किसी बड़ी वारदात को टालने, शराब की बड़ी खेप को बरामद करने, नये डीजीपी के ज्वाइन करने पर मिले निर्देश के आलोक के में यह अभियान चलाया गया होगा। हालांकि जिले की पुलिस पिछले चार दिनों से रात में वाहन जांच अभियान चला रही है। समझा जाता है कि पहली जनवरी की तैयारी में जिले में लाई जानेवाली शराब की खेप को पकड़ने के लिए यह अभियान एसपी ललित मोहन शर्मा के निर्देश पर शुरू किया गया हो। फोटो- 27 दिसंबर भभुआ- 3 कैप्शन- चैनपुर थाना क्षेत्र के खरिगावां चौराहा के पास गुरुवार की रात जांच अभियान चलाते एसडीपीओ शिवशंकर कुमार व अन्य।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।