ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार भभुआकैमूर में बेटी को दलालों के हाथों दो लाख रुपए में बेचा

कैमूर में बेटी को दलालों के हाथों दो लाख रुपए में बेचा

चैनपुर थाना क्षेत्र के एक गांव में मां-बाप ने अपनी नाबालिग बेटी को दलालों के हाथों दो लाख रुपये में बेच दिया। कैमूर पुलिस ने लड़की की खरीद-बिक्री करने वाले यूपी के गिरोह के तीन अपराधियों को गिरफ्तार...

कैमूर में बेटी को दलालों के हाथों दो लाख रुपए में बेचा
हिन्दुस्तान टीम,भभुआSat, 25 Jan 2020 12:42 AM
ऐप पर पढ़ें

चैनपुर थाना क्षेत्र के एक गांव में मां-बाप ने अपनी नाबालिग बेटी को दलालों के हाथों दो लाख रुपये में बेच दिया। कैमूर पुलिस ने लड़की की खरीद-बिक्री करने वाले यूपी के गिरोह के तीन अपराधियों को गिरफ्तार किया है, एक भाग निकला। गिरफ्तार अपराधियों में आगरा के शांतिनगर निवासी छोटू कुमार, कैमूर के मोहनियां थाना क्षेत्र के बम्हौर निवासी मुन्ना राम व रामगढ़ थाना क्षेत्र के बेलहरी निवासी खरपतू राम शामिल हैं। रामगढ़ थाना क्षेत्र के देवहलियां निवासी पप्पू नट भाग निकला। पुलिस ने अपराधियों के पास से कार, दो आधार कार्ड, होटल में प्रयुक्त आईडी, दो बड़े बैग व कपडे बरामद किए है। एसपी दिलनवाज अहमद ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि कुछ लोग 12 वर्षीया बच्ची को दो लाख रुपये में खरीदकर कार से ले जा रहे हैं। तत्काल चैनपुर थानाध्यक्ष संतोष कुमार के नेतृत्व में छापेमारी कर तीन अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया गया। एसपी ने बताया कि जब लड़की के माता-पिता से पूछताछ की गई तो उन्होंने बताया कि गिरफ्तार अपराधियों ने नाबालिग लड़की की शादी कराने के नाम पर दो लाख रुपये देने का प्रलोभन दिया था।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें