ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार भभुआकैमूर : रामपुर में बिजली आपूर्ति बंदकर मिल से उठा ले गए 70 बोरी चावल

कैमूर : रामपुर में बिजली आपूर्ति बंदकर मिल से उठा ले गए 70 बोरी चावल

करमचट थाना क्षेत्र आरडी 184 पर स्थित बजरंग मिनी राइस मिल की बिजली आपूर्ति ठप कर चोर 70 बोरी चावल उठा ले गए। यह घटना शुक्रवार की रात में हुई। चोर अपने साथ पिकअप वैन लेकर घटना को अंजाम देने आए...

कैमूर : रामपुर में बिजली आपूर्ति बंदकर मिल से उठा ले गए 70 बोरी चावल
हिन्दुस्तान टीम,भभुआSun, 16 Feb 2020 12:52 AM
ऐप पर पढ़ें

करमचट थाना क्षेत्र आरडी 184 पर स्थित बजरंग मिनी राइस मिल की बिजली आपूर्ति ठप कर चोर 70 बोरी चावल उठा ले गए। यह घटना शुक्रवार की रात में हुई। चोर अपने साथ पिकअप वैन लेकर घटना को अंजाम देने आए थे। उसी पर चावल लोडकर अपने साथ लेते गए। जबकि मिल में रात्रि प्रहरी व मजदूर भी थे। इस घटना की जानकारी तब मिली जब मिल मिल के पीछे के हिस्से में लोगों की नजर बिखरे हुए चावल पर गई। मिल में 400 बोरी चावल रखा हुआ था। लेकिन, चोर 70 बोरी चावल ले गए हैं। मिलर वीरेंद्र पांडेय ने घटना की जानकारी करमचट थाने की पुलिस को दी। सूचना पर करमचट थाने के एसआई रामध्यान राम पुलिस बल के साथ घटना स्थल पर पहुंचे और जांच पड़ताल करते हुए मिल में कार्यरत रात्रि प्रहरी, मजदूरों व आसपास के लोगों से पूछताछ की। मिलर ने बताया कि मिल में सीसी कैमरा लगा है। चोरों ने बिजली आपूर्ति बाधित कर दी थी, जिससे कैमरा काम करना बंद दिया। हालांकि कैमरे के फुटेज के अनुसार, 11.15 बजे बिजली आपूर्ति बंद की गई है। मिलर ने बताया कि चोर मिल के पश्चिम भाग में सीढ़ी के माध्यम से अंदर चोर प्रवेश किए और एक-एक कर 70 बोरी चावल की चोरी कर लिए। मिल से चंद दूरी पर पिकअप वैन खड़ी किए थे। उस स्थल पर भी चावल गिरा हुआ है। उनकी मिल में तीन साल पहले भी चोरी की घटना हुई थी। थानाध्यक्ष दिवाकर प्रसाद ने बताया कि चोरी की सूचना पर पुलिस घटना स्थल पर पहुंचकर स्थल की जांच पड़ताल की गई। लेकिन, अभी तक कोई आवेदन नहीं मिला है। आवेदन मिलने के बाद आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें