क्रिकेट लीग में कैमूर सीए ने विजन क्रिकेट को हराया
शहर के जगजीवन स्टेडियम में चल रही है कैमूर जिला जुनियर क्रिकेट लीग शहर के जगजीवन स्टेडियम में चल रही है कैमूर जिला जुनियर क्रिकेट लीग

शहर के जगजीवन स्टेडियम में चल रही है कैमूर जिला जुनियर क्रिकेट लीग भभुआ,हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। कैमूर जिला जुनियर क्रिकेट लीग का पंद्रहवां मैच शहर के जगजीवन स्टेडियम, भभुआ में कैमूर सीए भभुआ और विजन क्रिकेट एकेडमी के बीच खेला गया, जिसमें विजन क्रिकेट एकेडमी ने कैमूर सीए को एकतरफा मुकाबले में 9 विकेट से हरा दिया। सुबह कैमूर सीए ने टॉस जीत पहले बल्लेबाजी करते हुए 19 ओवरों में 10 विकेट गंवाकर 110 रन बनाया। अंकित 34 रन, आकाश 29 और आर्दश ने 7 रन की पारी खेली। गेंदबाजी में विजन सीए की ओर से आशुतोष ने 3 विकेट और आर्यन, फैज ने 2-2 विकेट हासिल किया। लक्ष्य का पीछा करते हुए विजन क्रिकेट क्लब ने 15 ओवर में मात्र एक विकेट खोकर 112 रन बनाकर मैच जीत लिया। सार्थक 46, नजीबुल 35 और विराट ने 10 रन बनाए। कैमूर सीए की ओर से गेंदबाजी में तौफिक रजा ने एक विकेट प्राप्त किया। आशुतोष को उनकी शानदार गेंदबाजी के लिए मैच का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी की ट्रॉफी खेल शिक्षक डॉ. तुलसी प्रसाद सिंह ने प्रदान किया। मैच में अंपायरिंग सौरव कुमार व आशिफ अहमद तथा स्कोरिंग अंशू आर्या ने किया। फोटो परिचय 30-भभुआ-15-क्रिकेट मैच के बाद खेल में खिलाड़ियो की ग्रुपिंग फोटो
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।