जदयू के सांगठनिक चुनाव 16 को, प्रेक्षक व ईओ नियुक्त (पे चार)
पार्टी कार्यकर्ताओं ने शहर के गुलजार वाटिका में बैठक पर किया विचार-विमर्श प्रत्येक प्रखंड में अध्यक्ष पद के लिए होगा चुनाव, बाद गठित की जाएगी...

पार्टी कार्यकर्ताओं ने शहर के गुलजार वाटिका में बैठक पर किया विचार-विमर्श
प्रत्येक प्रखंड में अध्यक्ष पद के लिए होगा चुनाव, बाद गठित की जाएगी कमेटी
भभुआ, हिन्दुस्तान संवाददाता। जदयू कार्यकर्ता 16 नवंबर को होने वाले सांगठनिक चुनाव की तैयारी में जुट गए हैं। पार्टी कार्यकर्ताओं ने शुक्रवार को शहर के गुलजार वाटिका में बैठक कर चुनाव की सफलता को लेकर आपस में विचार-विमर्श करते हुए रणनीति बनाई। पार्टी के मीडिया प्रभारी भानू प्रताप सिंह ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर सांगठनिक चुनाव के बारे में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि प्रदेश महासचिव सह कैमूर जिले के प्रेक्षक दीपक कुमार एवं पार्टी के जिला निर्वाचन पदाधिकारी अजय कुमार पटेल के नेतृत्व में सांगठनिक चुनाव को लेकर सभी 11 प्रखंडों के लिए प्रेक्षक एवं निर्वाचन पदाधिकारियों की नियुक्ति की गई है।
उन्होंने बताया कि 16 नवंबर को सभी प्रखंडों में प्रखंड अध्यक्ष पद के लिए चुनाव होगा। पार्टी ने अधौरा में भानू प्रताप सिंह को प्रेक्षक एवं शैलेंद्र प्रताप सिंह को निर्वाचन पदाधिकारी, भगवानपुर में कंचन रातो को प्रेक्षक एवं मुन्ना पटेल को निर्वाची पदाधिकारी, भगवान प्रखंड में त्रिलोक पटेल एवं करीम साहब, चैनपुर में लियाकत अंसारी एवं रामाश्रय सिंह, चांद प्रखंड में चिंतामणि राम एवं राजू पटेल, रामपुर में उमाशंकर सिंह, कुदरा में उपेंद्र तिवारी, मोहनियां में ज्ञांति गुप्ता, दुर्गावती में रामनगीना सिंह, अनिल कुशवाहा, रामगढ़ में प्रदीप रंजन एवं नुआंव प्रखंड में अशोक चौधरी को क्रमश: प्रेक्षक एवं निर्वाचवा पदाधिकारी नियुक्त किया गया है।
