मेडिकल टीम ने जांच के लिए 3510 लोगों का लिया था सैंपल
अब तक 1373 संक्रमित व्यक्तियों में 1319 हो चुके हैं स्वस्थ
भभुआ। हिन्दुस्तान प्रतिनिधि
जिले के लोगों के सैंपल की जांच में 12 लोग कोरोना पॉजिटिव मिले। एंटीजन किट की जांच में आठ व पटना द्वारा की गई जांच में चार व्यक्ति संक्रमित पाए गए। कैमूर की 44 मेडिकल टीम द्वारा 3510 लोगों का सैंपल लिया गया। जांच में 3498 लोगों की रिपोर्ट निगेटिव आई। उक्त आशय की पुष्टि सिविल सर्जन डॉ. अरुण कुमार तिवारी ने की और बताया कि संक्रमित लोगों को भर्ती कर इलाज शुरू कर दिया गया है।
उन्होंने बताया कि जिले में अब तक 136502 लोगों का सैंपल लेकर कोरोना वायरस की जांच की गई। इनमें से 134820 व्यक्तियों की रिपोर्ट निगेटिव आई है। सीएस ने बताया कि जिले में अब तक कुल 1373 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं। इनमें 1319 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं।
सिविल सर्जन ने बताया कि जिले में फिलहाल 42 मरीज कोरोना वायरस से संक्रमित हैं। इनमें से 15 मरीज का होम आइसुलेशन में व 27 का जिला मुख्यालय के आइसुलेशन वार्ड में इलाज चल रहा है। जबकि एक इंस्पेक्टर व एक स्वास्थ्यकर्मी सहित 12 लोगों की कोरोना संक्रमण से मौत हो चुकी है।
बारह कोरोना मरीज किए गए डिस्चार्ज
भभुआ। जिले के इलाजरत 12 कोरोना मरीजों को स्वस्थ होने के बाद गुरुवार को डिस्चार्ज किया गया। उक्त आशय की जानकारी देते हुए अस्पताल प्रबंधक ऋषिकेश जायसवाल ने बताया कि इसके पूर्व 1307 संक्रमित मरीज स्वस्थ होकर अपने घर चले गए हैं।