चुनाव में कैमूर व यूपी प्रशासन रोकेगा शराब व हथियार की तस्करी
अंतर्राज्यीय सीमावर्ती जिला समन्वय की बैठक में तस्करी रोकने को बनाई योजना कैमूर और यूपी के चेकपोस्ट, ड्रोन और स्निफर डॉग का उपयोग करेगा प्रशासन

अंतर्राज्यीय सीमावर्ती जिला समन्वय की बैठक में तस्करी रोकने को बनाई योजना कैमूर और यूपी के चेकपोस्ट, ड्रोन और स्निफर डॉग का उपयोग करेगा प्रशासन भभुआ, हिन्दुस्तान संवाददाता। आगामी विधानसभा चुनाव को स्वच्छ, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न कराने को लेकर शासन-प्रशासन अभी से सख्त है। चुनाव के दौरान शराब व हथियार की तस्करी रोकने को लेकर कैमूर व यूपी के सीमावर्ती जिलों के पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारियों की संयुक्त बैठक बुधवार को कैमूर के कलेक्ट्रेट में हुई। चुनाव में शराब, हथियार व रुपयों की तस्करी रोकने के लिए संयुक्त अभियान चलाने का प्लान बनाया गया। प्रशासनिक सूत्रों की माने तो बैठक में बिहार चुनाव के मद्देनजर पूर्ण मद्य निषेध नीति को प्रभावी तरीके से लागू करने पर भी चर्चा हुई है।
बैठक में यह तय हुआ कि तस्करी रोकने के लिए सीमावर्ती इलाकों में चेकपोस्ट बनाने, निगरानी बढ़ाने, शराब दुकानों की निगरानी करने, रेलवे, सड़क और नदी मार्गों से होने वाली तस्करी पर रोक के लिए अभियान चलाया जाएगा। पुलिस प्रशासन के द्वारा यूपी को जोड़नेवाली कैमूर की सभी सीमाओं पर स्थित चेकपोस्ट पर 24 घंटे वाहनों की जांच करते हुए सघन निगरानी की जाएगी। सभी सीमाओं पर लगेगा सीसीटीवी भभुआ। प्रशासनिक सूत्रों की माने तो जिले के सीमावर्ती यूपी से सटे सभी सीमाओं पर सीसीटीवी कैमरे, हैंड हेल्ड स्कैनर, ड्रोन, स्निफर डॉग का उपयोग किया जाएगा। इसके अलावा शराब के अड्डों पर संयुक्त छापेमारी, सीमावर्ती क्षेत्रों में शराब दुकानों की खपत की 10 किमी. की परिधि में निगरानी, संबंधित निर्माता कंपनियों के खिलाफ जांच एवं कार्रवाई किया जाएगा। यूपी-बिहार के अधिकारी नदी में नाव से गश्त लगाएंगे। ककरैत घाट, मोहनियां, शहबाजपुर, महदाइच, सिकरी-सिकरवार, अखिनी, बड़ौरा घाट में स्थित जांच चौकी पर वाहनों की सघन जांच की जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




