राष्ट्रीय महिला दिवस पर कार्यक्रम का हुआ आयोजन
शहीद संजय सिंह महिला महाविद्यालय में राष्ट्रीय सेवा योजना ने कराया कार्यक्रम महाविद्यालय के शिक्षकों के साथ-साथ छात्राओं ने कार्यक्रम में लिया भाग

शहीद संजय सिंह महिला महाविद्यालय में राष्ट्रीय सेवा योजना ने कराया कार्यक्रम महाविद्यालय के शिक्षकों के साथ-साथ छात्राओं ने कार्यक्रम में लिया भाग भभुआ, एक प्रतिनिधि। शहीद संजय सिंह महिला महाविद्यालय में शनिवार को राष्ट्रीय सेवा योजना एक और दो द्वारा अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें राष्ट्रीय सेवा योजना से जुड़ी छात्राओं ने भाग लिया। अध्यक्षता महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ. तारा सिंह व संचालन डॉ. राजेंद्र सिंह ने किया। कार्यक्रम में महाविद्यालय के डॉ. शिव कुमार पांडेय, डॉ. अंजु सिंह, डॉ. उपेंद्र नारायण सिंह, डॉ. वीरेंद्र प्रसाद सिन्हा के अलावा रागिनी कुमारी, कमला कुमारी, कुंती कुमारी, अनन्या कुमारी, जूही कुमारी, शिवानी कुमारी आदि छात्राओं ने भाग लिया। कार्यक्रम का समापन राष्ट्रीय सेवा योजना की समन्वयक डॉ. सुमन सिंह एवं डॉ. पंकज कुमार सिंह ने किया। विवाद प्रतियोगिता में छात्रों ने किया टॉप भभुआ। उर्दू निदेशालय, मंत्रिमंडल सचिवालय विभाग के निर्देश पर जिला उर्दू भाषा कोषांग द्वारा सरदार वल्लभ भाई पटेल महाविद्यालय में दो दिवसीय वाद-विवाद प्रतियोगिता आयोजित कराई गई, जिसमें सरदार वल्लभ भाई पटेल महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं ने अच्छा प्रदर्शन किया। महाविद्यालय के मोहम्मद तौफीक आलम को प्रथम स्थान, फलक इरफान एवं वेस राजा को द्वितीय स्थान तथा फिरदौस खातून को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।