ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार भभुआअधूरी योजनाओं को शीघ्र पूरा करने का निर्देश (पेज पांच)

अधूरी योजनाओं को शीघ्र पूरा करने का निर्देश (पेज पांच)

डीएम के निर्देश पर डीपीआरओ ने की योजनाओं की जांच, योजनाओं की राशि निकासी के आरोप को जांच में पाया...

अधूरी योजनाओं को शीघ्र पूरा करने का निर्देश (पेज पांच)
हिन्दुस्तान टीम,भभुआThu, 29 Jul 2021 07:40 PM
ऐप पर पढ़ें

डीएम के निर्देश पर डीपीआरओ ने की योजनाओं की जांच

योजनाओं की राशि निकासी के आरोप को जांच में पाया गलत

दुर्गावती। एक संवाददाता

डीएम नवदीप शुक्ला के निर्देश पर जिला पंचायतीराज पदाधिकारी (डीपीआरओ) ने गुरुवार को छांव पंचायत में सात निश्चय योजनाओं की जांच की। पंचायत के ग्रामीणों द्वारा दिए गए आवेदन पर डीपीआरओ ने पंचायत के कई वार्डों में जाकर योजनाओं की अद्यतन स्थिति की जानकारी ली और पंचायत के मुखिया को अधूरे कार्य को शीघ्र पूरा करने का निर्देश दिया।

डीपीआरओ ने बताया कि ग्रामीणों की शिकायत थी कि कई योजनाओं की राशि निकाल ली गई है, लेकिन कार्य पूरा नहीं हो पाया है। जांच में ग्रामीणों की शिकायत गलत मिली। असल में कोई योजना जब शुरू की जाती है तब उसका जीरो टैग किया जाता है। जिन योजनाओं के बारे में ग्रामीणों ने आवेदन मेंं जिक्र किया था, उस योजना का अभी तक जीरो टैग भी नहीं हुआ है। जांच के क्रम में जो योजानएं अधूरी रह गई थीं, उसे पूरा करने के लिये पंचायत की मुखिया कामिनी देवी को निर्देश दिया गया है।

फोटो-29 जुलाई मोहनियां-3

कैप्शन- दुर्गावती की छांव पंचायत के मच्छनहट्टा गांव में गुरुवार को जांच के दौरान ग्रामीणों को मोबाइल पर जीरो टैग की स्थिति दिखाते डीपीआरओ।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें