Injuries from Accidents and Assaults in Bhabua District बाइक से गिरकर पहड़िया का ग्रामीण जख्मी, Bhabua Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsBhabua NewsInjuries from Accidents and Assaults in Bhabua District

बाइक से गिरकर पहड़िया का ग्रामीण जख्मी

भभुआ जिले के भगवानपुर थाना क्षेत्र के पहड़िया गांव में अरबाज आलम बाइक से गिरकर घायल हो गया। सदर अस्पताल में उसका इलाज किया गया। आग लगने से दो लोग झुलस गए और एक युवक ने आपसी विवाद के कारण कीटनाशक दवा खा...

Newswrap हिन्दुस्तान, भभुआWed, 14 May 2025 08:55 PM
share Share
Follow Us on
बाइक से गिरकर पहड़िया का ग्रामीण जख्मी

भभुआ। जिले के भगवानपुर थाना क्षेत्र के पहड़िया गांव का एक व्यक्ति बाइक से गिरकर जख्मी हो गया। घायल व्यक्ति पहड़िया के अरबाज आलम है। परिजनों द्वारा उसे सदर अस्पताल में लाया गया। चिकित्सक द्वारा उसे इमरजेंसी वार्ड में भर्ती कर उसका इलाज किया गया। हि.प्र. आग से महिला सहित दो लोग झुलसे भभुआ। जिले के भभुआ व भगवानपुर थाना क्षेत्र में आग की चपेट में आने से एक महिला सहित दो लोग झुलस गए। झुलसे व्यक्तियों में भगवानपुर के मुण्डेश्वरी निवासी अशोक कुमार व भभुआ के बबुरा की श्रीसती कुमारी शामिल हैं। आनन-फानन में उसके परिजनों द्वारा उसे सदर अस्पताल में लाया गया।

चिकित्सक द्वारा उसे इमरजेंसी वार्ड में भर्ती कर उसका इलाज किया गया। हि.प्र. आपसी विवाद को लेकर खाई कीटनाशक दवा भभुआ। सदर थाना क्षेत्र के दुमदुम गांव में आपसी विवाद को लेकर युवक ने बुधवार को कीटनाशक दवा खा ली, जिससे उसकी तबीयत बिगड़ गई। पीड़ित 25 वर्षीय पंकज कुमार दुमदुम गांव निवासी शिव गोंड का पुत्र है। सदर अस्पताल पहुंचे परिजनों ने बताया कि पति-पत्नी के बीच झगड़ा हुआ था। उसी विवाद को लेकर पति ने कीटनाशक दवा खा ली। सदर अस्पताल में उसका इलाज चल रहा है। भदौरा के ग्रामीण को पीटकर किया घायल भभुआ। भदौरा गांव में बुधवार को दूसरे का झगड़ा छुड़ाने गए वृद्ध व्यक्ति को मारपीट कर घायल कर दिया गया। घायल 75 वर्षीय घुरहु बिंद चैनपुर थाना क्षेत्र के भदौरा गांव के निवासी हैं। घायल ने बताया कि उनके दरवाजे पर गांव का एक व्यक्ति अपनी पत्नी और बेटी को मारपीट कर रहा था। उससे यह कहने पर कि वह यहां मारपीट नहीं करे, उसने उनपर हमला कर घायल कर दिया। चैनपुर सीएचसी के बाद सदर अस्पताल में इलाज कराने आए हैं। फोटो- 14 मई भभुआ- 14 कैप्शन- मारपीट की घटना के बाद सदर अस्पताल में इलाज कराने के लिए भर्ती घायल वृद्ध।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।