भारत के सभी नागरिक को वोट देने का अधिकार शामिल
पेज चार की खबर पेज चार की खबर भारत के सभी नागरिक को वोट देने का अधिकार शामिल भाकपा माले कैमूर जिला स्थाई समिति

पेज चार की खबर भारत के सभी नागरिक को वोट देने का अधिकार शामिल भाकपा माले कैमूर जिला स्थाई समिति की बैठक में लिए गए कई निर्णय मुख्य अतिथि भाकपा माले केंद्रीय कमेटी सदस्य व अगिंयाव के पूर्व विधायक थें भभुआ,हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। भाकपा माले कैमूर जिला स्थाई समिति की बैठक 2 अगस्त 2025 को दोपहर से शुरू कर देर रात तक जिला कार्यालय भभुआ में किया गया । बैठक शुरू करने के पहले पार्टी के प्रथम महासचिव शहीद कामरेड चारु मजूमदार सहित शहीद हुए तमाम शहीदों को मौन श्रधांजलि अर्पित की गयी। जिसमें मुख्य अतिथि के बतौर भाकपा माले केंद्रीय कमेटी के सदस्य व अगिंयाव के पूर्व विधायक कामरेड मनोज मंजिल उपस्थित थे।
बैठक में पार्टी के बिहार राज्य कमेटी के बैठक का पाठ किया गया। बिहार में चल रहे विशेष मतदाता पूनरीक्षण पर बैठक में चर्चा करते हुए मनोज मंजिल ने कहा कि बड़े पैमाने पर गरीब, मजदूर, व प्रवासी मजदूरों के नाम छटनी करने के मंशा से आरएसएस, भाजपा के नेतृत्व में चलने वाली नरेंद्र मोदी की सरकार बिहार में अपनी हार से खार खाये हुए है। जिसके चलते ठीक बिहार विधान सभा चुनाव से पहले ये योजना बद्ध तरीके से चुनाव आयोग के आड़ में गरीब मजदूरों को चुनाव से बंचित करना चाहती है। जबकि संविधान में बाबासाहेब डॉक्टर भीमराव आंबेडकर ने भारत के सभी नागरिक को वोट देने का अधिकार दिया है, गैर बराबरी को खत्म कर बराबरी का अधिकार दिया है। जिसको केन्द्र में बैठी मोदी साह की जोड़ी खत्म कर उच नीच भेद भाव वाली नीती लागू करना चाहती है। जिसके खिलाफ 3 अगस्त 2025 से एक सप्ताह अभियान के बतौर वुथ पर चलने का ऐलान किया तथा जनता को जागृत कर संर्घष करने की घोषणा की। बैठक में पंद्रह अगस्त को तिरंगा मार्च निकाल कर संकल्प दिवस मनाने का निर्णय लिया गया। जिसका नारा होगा संविधान बचाओ, लोकतंत्र बचाओ, बदलो बिहार, बदलो सरकार, मतदाता बचाओ, बिहार बचाओ, बैठक का संचालन जिला कार्यालय सचिव मोरध्वज सिंह ने किया, बैठक में दुखी राम, महेश लाल, बबन सिंह, लुटावन प्रसाद, पिंटू राम, जयप्रकाश निराला, सिगासन राम, मनीष कुमार, सनमुख पासवान, मुन्ना राम, गिधारी शर्मा, भूपेंद्र लाल, आदि लोग ने भाग लिया। फोटो परिचय 3-भभुआ-6-शहर के भाकपा माले कार्यालय में आयोजित बैठक में मुख्य अतिथि व सदस्य
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




