Hindi NewsBihar NewsBhabua NewsIncrease in Polling Stations in Bhagwanpur Block for Upcoming Elections
प्रखंड कार्यालय में 18 नए बीएलओ को दिया प्रशिक्षण

प्रखंड कार्यालय में 18 नए बीएलओ को दिया प्रशिक्षण

संक्षेप: भगवानपुर प्रखंड में मतदान केंद्रों की संख्या 69 से बढ़ाकर 87 कर दी गई है। बीडीओ अंकिता शेखर ने बताया कि पहले 69 मतदान केंद्र थे, अब ये 87 हो गए हैं। मतदाता सूची का प्रारूप 1 अगस्त को प्रकाशित होगा,...

Thu, 31 July 2025 09:17 PMNewswrap हिन्दुस्तान, भभुआ
share Share
Follow Us on

भगवानपुर प्रखंड में 69 से बढ़ाकर 87 मतदान केंद्र बनाए गए आज प्रकाशित किए जाएंगे मतदाता सूची के प्रारूप का प्रकाशन (पेज चार) भगवानपुर, एक संवाददाता। प्रखंड कार्यालय परिसर स्थित मनरेगा भवन के सभागार में गुरुवार को विधानसभा चुनाव को लेकर 18 नए बीएलओ को प्रखंड विकास पदाधिकारी अंकिता शेखर की उपस्थिति में प्रशिक्षण दिया गया। बीडीओ ने बताया कि भगवानपुर प्रखंड में पहले 69 मतदान केंद्र थे। लेकिन, इसमें वृद्धि हुई है। अब प्रखंड में मतदान केंद्रों की संख्या 87 हो गई है। मतदान केंद्र में वृद्धि होने के बाद उसके नंबर में भी बदलाव आएंगे। उन्होंने बताया कि अब भगवानपुर प्रखंड में 295 से 381 मतदान केंद्र की संख्या हो गई है।

LiveHindustan को अपना पसंदीदा Google न्यूज़ सोर्स बनाएं – यहां क्लिक करें।

प्रखंड विकास पदाधिकारी के अनुसार, एक अगस्त को मतदाता सूची के प्रारूप का प्रकाशन किया जाएगा। प्रारूप के प्रकाशन के बाद एक अगस्त से एक सितंबर 2025 तक दावा और आपत्ति ली जाएगी। इस अवधि में जिस व्यक्ति को मतदाता सूची के प्रारूप पर दावा और आपत्ति करनी होगी वह आवेदन कर सकते हैं। आवेदन की जांच कर दावा-आपत्ति की शिकायतें निपटाई जाएगी।