सरकारी जमीन पर अतिक्रमण कर कारोबार, नप मौन
भभुआ शहर में अतिक्रमण की समस्या दिन-प्रतिदिन बढ़ती जा रही है। पटेल चौक, जेपी चौक, और एकता चौक जैसे प्रमुख स्थानों पर अवैध कब्जे के कारण राहगीरों, छात्रों, और मरीजों को आने-जाने में कठिनाई हो रही है।...

पटेल चौक, जेपी चौक, एकता चौक, कचहरी पथ, कलेक्ट्रेट पथ के अलावा शहर के नाले तक पर दिखता है अवैध कब्जा नासूर बनती अतिक्रमण की समस्या का नहीं किया जा रहा है स्थाई समाधान अतिक्रमण से छात्रों, मरीजों, राहगीरों, ग्राहकों को आने-जाने में हो रही परेशानी (पेज तीन) भभुआ, कार्यालय संवाददाता। शहर में अतिक्रमण का दायरा दिनोंदिन बढ़ता जा रहा है और नगर परिषद प्रशासन मौन है। जबकि नासूर बनती जा रही अतिक्रमण की समस्या से शहरवासी परेशान हैं। अतिक्रमण के कारण शहर में यातायात व्यवस्था प्रभावित हो रही है। इससे राहगीरों, मरीजों, छात्रों, वाहनों को आने-जाने में काफी परेशानी हो रही है।
शहर में सड़क से लेकर फुटपाथ और नाले तक चप्पे-चप्पे पर अतिक्रमणकारियों का कब्जा है। ऐसा कोई चौक-चौराहा व प्रमुख पथ नहीं है, जहां अतिक्रमण की समस्या न हो। शहर के बिजली कॉलोनी से सिकरा मोड़, एकता चौक से सोनहन एवं अखलासपुर बस पड़ाव तक सड़क के दोनों तरफ अतिक्रमण है। पटेल चौक, जेपी चौक व एकता चौक के पास तो अतिक्रमण का नजारा देखते बन रहा है। सब्जी मंडी रोड में सड़क पर अतिक्रमण के कारण राह तय करना मुश्किल हो गया है। स्टेट बैंक के पास सड़क पर ठेला लगा कारोबार किया जा रहा है। सड़क पर ऑटो व ई-रिक्शा वाले जहां-तहां खड़ा कर दे रहे हैं। इससे भी लोगों के आवागमन में परेशानी हो रही है। सबसे ज्यादा परेशानी तब होती है, जब शहर के स्कूलों की छुट्टी होती और बच्चे अपने घर के लिए निकलते हैं। रोड जाम हो जाने पर स्कूल वाहन, मरीज, राहगीर, ग्राहक फंस जाते हैं। जब स्कूल-कॉलेजों की छुट्टी होती है और बच्चों के बीच अपने घर पहुंचने की होड़ लगती है, तब उनकी हालत देखते बनती है। जिधर से जगह मिली, बच्चे उधर से निकल लेने की कोशिश करते दिखते हैं। कोई दुकान के चबूतरे से तो कोई नाले के उपर से और कोई एक-दूसरे से टकराते हुए आगे निकलते हैं। हालांकि प्रशासन द्वारा शहर में यातायात व्यवस्था को ठीक रखने के लिए एकता चौक व पटेल चौक पर ट्रैफिक पुलिस व जिला पुलिस जवानों की तैनाती की गई है। हटाने के कुछ देर बाद कर लेते हैं कब्जा नगर परिषद एवं अनुमंडल प्रशासन द्वारा अभियान चलाकर शहर की सड़कों एवं फुटपाथ से अतिक्रमण हटाया जाता है। इस दौरान प्रशासन द्वारा सड़क पर लगाए जाने वाले ठेला को जब्त किया जाता है। लेकिन, कुछ दिनों बाद पुन: यह समस्या खड़ी हो जाती है। शहर में एकता चौक, पटेल चौक, जेपी चौक, कलेक्ट्रेट पथ, कचहरी पथ में फुटपॉथ, नाला व सड़क पर अतिक्रमण कर कारोबार किया जा रहा है। किसी की झोपड़ीनुमा दुकानें लगी है, तो कोई खोमचा व ठेला पर सब्जी, फल, चाय-नाश्ता, पान की दुकानें चला रहा है। फुटपाथ पर सजी दुकानों के आसपास से होकर आने-जाने के दौरान दुकानदार व राहगीरों में अक्सर बहस होती है। सड़क पर ई-रिक्शा खड़ी कर चढ़ाते हैं सवारी शहर में ऑटो रिक्शा व ई-रिक्शा की मनमानी चरम पर है। जहां इच्छा हुई वहीं ब्रेक लगा देते हैं और यात्रियों को उतारने व सवार करने का काम करते हैं। शहर के एकता चौक, सदर अस्पताल, जेपी चौक, पटेल चौक पर यत्र-तत्र ई-रिक्शा खड़ा किए जाने से अक्सर जाम की समस्या उत्पन्न हो रही है। ऑटो एवं ई रिक्शा के चालकों द्वारा अचानक ब्रेक लेकर यात्रियों को उतारने-चढ़ाने के दौरान शहर में कई बाइक चालक बुरी तरफ से घायल भी हो चुके हैं। क्योंकि अधिकांश ऑटो एवं ई-रिक्शा चलाने वाले कम उम्र के बच्चे हैं। उन्हें यातायात नियमों के बारे में कोई जानकारी नहीं है, कब कहां और कैसे ब्रेक लेनी है। अतिक्रमण से से निजात दिलाने की मांग शहर के जितेंद्र कुमार, भोलू प्रसाद, प्रेम कुमार बताते हैं कि शहर में अतिक्रमण के कारण पैदल चलना मुश्किल हो गया है। इस समस्या का समाधान होना चाहिए। अतिक्रमण का दायरा बढ़ रहा है। श्याम किशोर व राजू अंसारी ने बताया कि शहर में सड़क से लेकर फुटपाथ तक जगह-जगह अतिक्रमण कर दुकान लगाए जाने से पैदल आने-जाने में परेशानी हो रही है। दुकानदारों को एकसिरे से दुकान लगाने की जगह उपलब्ध कराने से समस्या दूर हो सकती है। फोटो- 05 अक्टूबर भभुआ- 2 कैप्शन- शहर के स्टेट बैंक के नीचे रविवार को सड़क व फुटपॉथ पर ठेला लगाकर कारोबार करते दुकानदार।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




