शहर को स्वच्छ व सुंदर बनाए रखने के लिए मांगी मदद
नगर परिषद के जनप्रतिनिधि, अधिकारी व कर्मियों ने किया जागरूक नगर परिषद के जनप्रतिनिधि, अधिकारी व कर्मियों ने किया...
नगर परिषद के जनप्रतिनिधि, अधिकारी व कर्मियों ने किया जागरूक
कहा, शहर स्वच्छ व सुंदर रहेगा तो बीमारी से भी बचाव हो सकेगा
भभुआ, एक प्रतिनिधि। शहर को स्वच्छ व सुंदर बनाए रखने का संदेश लेकर नगर परिषद प्रशासन ने शहर में जागरूकता रैली निकाली। इसमें शामिल मुख्य पार्षद विकास तिवारी बबलू, कार्यपालक पदाधिकारी संजय उपाध्याय व कर्मी शामिल हुए। इनके द्वारा निर्धारित स्थल पर कचरा फेंकने, कर्मियों के जाने पर घर का कचरा उन्हें देने, शहर को स्वच्छ बनाए रखने में मदद करने, पॉलीथिन का उपयोग नहीं करने, सड़े-गले फल व सब्जी को जहां-तहां नहीं फेंकने की अपील की गई।
शहर के कारोबारियों व युवाओं से शहर को स्वच्छ बनाए रखने में मदद मांगी और कहा कि कैमूर जिला पर्यटन स्थल के रूप में विकास कर रहा है। भभुआ शहर से ही होकर लोग करकटगढ़, जगदहवां डैम, दुर्गावती जलाशय, तेल्हाड़ कुंड के अलावा मुंडेश्वरी धाम, हरसुब्रह्म पर्यटक व श्रद्धालु जाते हैं। शहर स्वच्छ व सुंदर दिखेगा तो वह बातचीत में भभुआ का मिसाल दे सकते हैं। अगर शहर गंदा रहेगा तो बदनामी होने के साथ मच्छरों का प्रकोप बढ़ेगा, जिससे परेशानी होगी। पॉलीथिन नाले में जमा होंगे तो जाम होगा, जिससे जलनिकासी बाधित होगी।
फोटो- 03 अगस्त भभुआ- 10
कैप्शन- भभुआ शहर को स्वच्छ व सुंदर बनाए रखने का संदेश लेकर शनिवार को निकाली गई जागरूकता रैली में शामिल मुख्य पार्षद विकास तिवारी व अन्य।
लेटेस्ट Hindi News, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर ,और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।