वरिष्ठ नागरिकों ने सीनियर सिटीजन की बैठक में एकस्वर में सरकार से की मांग
वक्ताओं ने कहा, प्रत्येक राज्यों में वृद्धों को 1000 हजार मिलता है वृद्धा पेंशन
भभुआ। हिन्दुस्तान संवाददाता
रेलवे किराया में मिलने वाली छूट को सरकार द्वारा समाप्त किए जाने से कैमूर जिले के वरिष्ठ नागरिकों में नाराजगी है। सोमवार को शहर में आयोजित राष्ट्रीय सीनियर सिटीजन एसोसिएशन की बैठक में वरिष्ठ नागरिकों ने भारत सरकार से पुन: रेलवे किराया में मिलने वाली छूट को लागू करने की मांग की गई।
एसोसिएशन के राष्ट्रीय महासचिव रामायण पाण्डेय एलौन ने कहा कि वरिष्ठ नागरिकों को रेलवे किराया में महिलाओं को 50 प्रतिशत व पुरुषों को 40 प्रतिशत तक की छूट मिलती थी। लेकिन, अब सरकार द्वारा इसपर रोक लगा दी गई, जो गलत है। बैठक की अध्यक्षता कर रहे श्याम सुंदर श्रीवास्तव ने कहा कि विभिन्न राज्यों में वरिष्ठ नागरिकों को प्रत्येक माह एक हजार रुपये वृद्धापेंशन की राशि मिल रही है। जबकि बिहार में मात्र चार सौ रुपये पेंशन दी जा रही है।
बैठक में कई बिंदुओं पर विचार-विमर्श किया गया। बैठक में शिवमूरत सिंह, वंशीधर दुबे, अशोक दुबे, जितेन्द्र सिंह, रामेश्वर प्रसाद, अरविन्द बिन्द, मदनमोहन मिश्रा, लालबाबू शर्मा, नथुनी सिंह, सुरेश प्रसाद, जयप्रकाश पाण्डेय आदि थे।