Fatal Clash Over Family Dispute in Nuawan Village Victim Dies After Assault बच्चों के विवाद में भिड़े दो भाइयों में एक की मौत, Bhabua Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsBhabua NewsFatal Clash Over Family Dispute in Nuawan Village Victim Dies After Assault

बच्चों के विवाद में भिड़े दो भाइयों में एक की मौत

नुआंव थाना क्षेत्र के एवती गांव में दो भाइयों के बीच बच्चों के विवाद के चलते लाठी-डंडों से मारपीट हुई। इस झगड़े में गंभीर रूप से घायल कपिलमुनि साह की इलाज के दौरान मौत हो गई। मृतक के परिजन दाह संस्कार...

Newswrap हिन्दुस्तान, भभुआMon, 30 Dec 2024 09:39 PM
share Share
Follow Us on
बच्चों के विवाद में भिड़े दो भाइयों में एक की मौत

नुआंव थाना क्षेत्र के एवती गांव में दो पक्षों के बीच जमकर चले लाठी-डंडे दाह-संस्कार के बाद पीड़ित परिजन देंगे प्राथमिकी दर्ज करने का आवेदन नुआंव, एक संवाददाता। थाना क्षेत्र के एवती गांव के सागर पर टोला में दो सगे भाई के बच्चों के बीच उत्पन्न विवाद बड़ों तक पहुंच गया। दोनों भाइयों के बीच चले लाठी-डंडे में घायल एक भाई की मौत हो गई। मृतक एवती गांव निवासी 58 वर्षीय कपिलमुनि साह था। हरिमुनि साह व कपिलमुनि साह दोनों सगे भाई हैं। रविवार की दोपहर दोनों भाइयों के बच्चों के बीच किसी बात को लेकर विवाद हुआ। कपिलमुनि का बेटा किशन साह अपने परिवार के पक्ष को लेकर हरिमुनि के बेटे-बेटी को डांट-डपट करते हुए मारपीट की। हरिमुनि की बहू इसकी शिकायत अपने पति रवि साह से की। इससे गुस्साई रवि कपिलमुनि के घर पहुंचा और उसके परिवार से पूछताछ करते हुए बहस करने लगा। इस बीच दोनों भाइयों के बीच लाठी-डंडे चलने लगे। महिला-पुरुष, बच्चे सभी मारपीट करने लगे। बीच बचाव करने पहुंचे कपिलमुनि को गंभीर चोट लग गई, जिससे वह अचेत हो गया। अचेता अवस्था में लोग उसे लेकर स्थानीय पीएचसी ले गए, जहां से डॉक्टरों ने उसे ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया। रविवार की रात इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। थानाध्यक्ष विकास कुमार ने बताया कि मृतक के परिजनों का कहना है कि दाह संस्कार कर लौटने के बाद प्राथमिकी दर्ज करने का आवेदन दिया जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।