एक सप्ताह से जले कृषि ट्रांसफॉर्मर को नहीं बदला गया (पेज चार)
खरिगावां के किसान गेहूं की बुआई के बाद सिंचाई के इंतजार में हैं। पिछले सप्ताह कृषि ट्रांसफार्मर जल गया है, जिससे बिजली की कमी हो गई है। यदि समय पर सिंचाई नहीं हो सकी, तो फसल को नुकसान हो सकता है।...

गेहूं की बुआई कर सिंचाई करने के इंतजार में बैठे हैं खरिगावां के किसान बोले जेई, विद्युत बोर्ड के परियोजना कार्यालय में दीी गई है लिखित सुचना चैनपुर, एक संवाददाता। रबी फसल की बुवाई करने के बाद खरिगावां के किसान उसकी सिंचाई करने के इंतजार में बैठे हैं। अगर समय पर सिंचाई नहीं हो सकी, तो फसल मारी जा सकती है। हालांकि कुछ किसान अभी गेहूं की बुआई नहीं कर सके हैं। लेकिन, ऐसे किसान भी बुआई करने के लिए खेत तैयार कर दिए हैं। दरअसल, खरिगावां का कृषि ट्रांसफॉर्मर पिछले सप्ताह जल गया था। अभी तक उसकी न तो मरम्मत कराई और न उसे बदला जा सका, जिससे किसानों को खेतीबारी करने में दिक्कत आ रही है। किसानों ठाकुर अशोक कुमार श्रीवास्तव, जितेंद्र सिंह, सूबेदार दर्जी, बाबूजान मिया, मुन्ना उपाध्याय, जितेंद्र कुमार ने बताया कि खरिगांवा का कृषि ट्रांसफॉर्मर सिकंदरपुर फीडर से जुड़ा है, जहां से बिजली आपूर्ति होती है। लेकिन, यह ट्रांसफॉर्मर पिछले सप्ताह से खराब पड़ा है। बिजली के अभाव में गेहूं के कोमल पौधे मुरझा रहे हैं। यह देख उनकी चिंता बढ़ती जा रही है। उनके द्वारा इसकी शिकायत कनीय अभियंता से की गई है। लेकिन, अभी तक कुछ नहीं हो सका। जबकि खेतीबारी की बदौलत ही उनका खर्च चलता है। इस संबंध में पूछने पर विद्युत बोर्ड के कनीय अभियंता बंधु कुमार ने बताया कि उन्हें यह पता है कि खरिगांवा का कृषि ट्रांसफार्मर पिछले सप्ताह जल गया है। मैंने इसकी लिखित सूचना विद्युत बोर्ड के परियोजना कार्यालय भभुआ से की है। अब कब इस समस्या का समाधान होगा, किसान इसको लेकर परेशान हैं। फोटो- 27 दिसंबर भभुआ- 8 कैप्शन- चैनपुर के खरिगावां में जला पड़ा कृषि ट्रांसफार्मर। (सिंगल फोटो)
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।