Farmers Conference in Manihari Market on August 16 Invitation Extended by RJD Leaders सोलह अगस्त को मनिहारी बाजार में किसान महासम्मेलन आयोजित, Bhabua Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsBhabua NewsFarmers Conference in Manihari Market on August 16 Invitation Extended by RJD Leaders

सोलह अगस्त को मनिहारी बाजार में किसान महासम्मेलन आयोजित

पेज चार की खबर पेज चार की खबर सोलह अगस्त को मनिहारी बाजार में किसान महासम्मेलन आयोजित सम्मेलन को सफल बनाने के

Newswrap हिन्दुस्तान, भभुआTue, 12 Aug 2025 09:03 PM
share Share
Follow Us on
सोलह अगस्त को मनिहारी बाजार में किसान महासम्मेलन आयोजित

पेज चार की खबर सोलह अगस्त को मनिहारी बाजार में किसान महासम्मेलन आयोजित सम्मेलन को सफल बनाने के लिए राजद किसान मोर्चा के पदाधिकारी दे रहे न्योता जिले के राजद के नेताओ ने दर्जनो गांवो में लगातार कर रहे नुक्कड़ सभा भभुआ,हिन्दुस्तान संवाददाता। कैमूर जिला के मनिहारी पंचमुखी मोड बाजार में किसान महासम्मेलन सह स्वागत समारोह का आयोजन आगामी 16 अगस्त दिन शनिवार समय 2:00 बजे होना सुनिश्चित हुआ है। राष्ट्रीय जनता दल किसान प्रकोष्ठ के नेतृत्व में किया जा रहे कार्यक्रम के उद्घाटनकर्ता बिहार सरकार के पूर्व कृषि मंत्री ,बक्सर के सांसद सह राष्ट्रीय जनता दल किसान प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुधाकर सिंह ,मुख्य अतिथि प्रोफेसर सुबोध कुमार मेहता ,राष्ट्रीय प्रवक्ता राजद, विशिष्ट अतिथि बिहार सरकार पिछड़ा वर्ग आयोग सदस्य वीरेंद्र कुमार सिंह कुशवाहा, जिला अध्यक्ष अकलु राम, जिला प्रधान महासचिव भोलानाथ यादव, जिला प्रवक्ता राजद अरुण कुमार उर्फ मिलन सिंह ,किसान प्रकोष्ठ अध्यक्ष रविंदर सिंह, किसान प्रकोष्ठ के प्रधान महासचिव अक्षय कुमार मौर्य के द्वारा 4 अगस्त से किसानों को संबोधित करते हुए गांव-गांव में किसान नुक्कड़ सभा के माध्यम से मनिहारी बाजार में आने के लिए अपील किया जा रहा है।

किसान हमारे देश के अन्नदाता है ,जो किसान की बात करता है, वही देश में शासन करने का अधिकार रखता है। जो किसान का नहीं वह देश का नहीं नुक्कड़ सभा जिगीनी, दामोदरपुर, बुलवाडिया, सोनबरसा, इसिया , बिठवार, मनिहारी , खनांव, इत्यादि गांवों में जाकर किसानों को 16 अगस्त को आने के लिए अपील किया गया। फोटो परिचय 12-भभुआ-07-महासम्मेलन की सफलता को ले ग्रामीणो से मिलते राजद किसान प्रकोष्ठ के पदाधिकारी व अन्य

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।