ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार भभुआनौवीं कक्षा में नामांकित छात्रों की बढ़ी रजिस्ट्रेशन की तिथि

नौवीं कक्षा में नामांकित छात्रों की बढ़ी रजिस्ट्रेशन की तिथि

विलंब शुल्क के साथ नौवी के छात्रों को रजिस्ट्रेशन कराने का मिला मौका बोर्ड परीक्षा 2023 में शामिल होने के लिए समिति ने छात्रों को दिया...

नौवीं कक्षा में नामांकित छात्रों की बढ़ी रजिस्ट्रेशन की तिथि
हिन्दुस्तान टीम,भभुआSun, 17 Oct 2021 08:41 PM
ऐप पर पढ़ें

विलंब शुल्क के साथ नौवी के छात्रों को रजिस्ट्रेशन कराने का मिला मौका

बोर्ड परीक्षा 2023 में शामिल होने के लिए समिति ने छात्रों को दिया निर्देश

भभुआ। एक प्रतिनिधि

जिले के वैसे छात्र जो कि हाई स्कूलों में कोरोना काल के दौरान 2021 में नौवीं कक्षा में नामांकन कराए है और उन्हें 2023 की बोर्ड परीक्षा में शामिल होना है उनके लिए बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने रजिस्ट्रेशन की तिथी एक पखवारे तक बढ़ा दी है। बिहार विद्यालय परीक्षा समिति छात्रों को 15 अक्टुबर तक रजिस्ट्रेशन कराने की तिथी निर्धारित की थी। लेकिन अब उसे बढ़ाकर 30 अक्टुबर कर दी है। हालांकि इसके लिए छात्रों को विलंब शुल्क जमा करना पड़ेगा। हाई स्कूलों से मिली जानकारी के अनुसार नियमित छात्रों को 420 व स्वतंत्र छात्रों को 550 रुपए जमा करना पड़ेगा। समिति ने स्वतंत्र छात्रों के साथ अनुमति शुल्क 130 रुपए को जोड़ दिया है वहीं नियमित छात्रों को अनुमति शुल्क जमा करने की आवश्यकता नहीं है। हाई स्कूल के प्रधानाध्यापकों ने बताया कि नियमित छात्रों के लिए ऑनलाईन पंजीयन का आवेदन शुल्क 50 रुपए, ऑनलाईन डाटा इंट्री शुल्क 20 रुपए पंजीयन शुल्क 250 रुपए व विलंब शुल्क 100 रुपए जमा करना है। वहीं स्वतंत्र छात्रों के लिए ऑनलाईन पंजीयन का आवेदन शुल्क 50 रुपए, ऑनलाईन डाटा इंट्री शुल्क 20 रुपए पंजीयन शुल्क 250 रुपए, अनुमति शुल्क 130 रुपए व विलंब शुल्क 100 रुपए जमा करना है। साथ हीं बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने स्पष्ट रुप से निर्देश दिया है कि जिले के वैसे विद्यालय जो वैध हो उन्हीं के प्रधानाध्यापक के द्वारा विलंब शुल्क के साथ छात्रों का रजिस्ट्रेशन कराना है। वैसे विद्यालय जिनकी मान्यता रद्द कर दी गई है, संबद्धता हटा ली गई हो या फिर निलंबित कर दिया गया हो वैसे विद्यालयो के प्रधानाध्यापक को छात्रों का रजिस्ट्रेशन नहीं कराना है।

फोटो-17 अक्टुबर भभुआ-7

कैप्शन- शहर के राज्य सम्पोषित बालिका उच्च विघालय की कक्षा में पढ़ती छात्राएं

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें