क्रिकेट लीग में कंबाइंड इलेवन ने जुनियर कैमूर सीएको हराया
रविवार को जगजीवन स्टेडियम में हुए अंडर-14 क्रिकेट मैच में कंबाइंड इलेवन सीसी ने कैमूर सीए को 9 रन से हराया। कंबाइंड इलेवन ने 117 रन बनाए, जबकि कैमूर ने 108 रन बनाए। आजाद को उनकी बेहतरीन गेंदबाजी के...

सोमवार को विजन क्रिकेट क्लब व कैमूर सीए का मैच जगजीवन स्टेडियम में होगा रविवार को शहर के जगजीवन स्टेडियम में आयोजित कराया गया क्रिकेट मैच भभुआ,हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। कैमूर जिला जुनियर क्रिकेट लीग में अंडर-14 का मैच शहर के जगजीवन स्टेडियम में रविवार को जुनियर कैमूर सीए और कंबाइंड इलेवन क्रिकेट क्लब के बीच खेला गया, जिसमें कंबाइंड इलेवन सीसी ने रोमांचक मुकाबले में कैमूर सीए को 9 रन से हरा दिया। कंबाइंड इलेवन सीसी ने टॉस जीत कर बल्लेबाजी करने उतरे खिलाड़ी 20 ओवर में सभी विकेट खोकर 117 रन बनाए। आदर्श ने 33, प्रियांशु शर्मा ने 16, नंदन ने 14, विक्रांत ने 11 तथा आजाद ने 10 रनों की पारी खेली। गेंदबाजी में जुनियर कैमूर सीए की ओर से अभिमन्यु ने 3, आयुष ने 2 तथा प्रिंस, आदर्श, विनीत आयान व विक्की ने 1-1 विकेट प्राप्त किया। 118 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए कैमूर क्रिकेट एकेडमी की पूरी टीम ने 17.3 ओवर में सभी विकेट खोकर 108 रन ही बना सकी। केसीए की ओर से कृष्ण ने 16 तथा पुनीत और रिशू ने 10-10 रन बनाए। कंबाइंड इलेवन की ओर से आजाद ने 3, आदर्श व प्रांजल ने 2-2 तथा ऋ्ज्ञिञ व विक्रांत ने 1-1 विकेट प्राप्त किया। आजाद को उनके शानदार गेंदबाजी के लिए मैच का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी घोषित किया गया। मैच में अंपायरिंग सौरव कुमार व अंशु आर्या तथा स्कोरिंग आहान ने किया। मैच के दौरान संघ के सचिव अजय कुमार सिंह, पूर्व खिलाड़ी गोल्डन अली, वरीय खिलाड़ी अर्जुन चौबे, अजय सिंह सहित नौनिहाल खिलाड़ियों के अभिभावक मौजूद रहे। सोमवार को विजन क्रिकेट क्लब बनाम कैमूर सीए का मैच जगजीवन स्टेडियम भभुआ में होगा। फोटो 29 दिसंबर भभुआ-11 कैप्शन-शहर के जगजीवन स्टेडियम में आयोजित क्रिकेट मैंच के बाद एक साथ खडे़ दोनो टीमो के खिलाड़ी व अन्य
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।