अतिक्रमण से पोखरे का जीर्णोद्धार बाधित (पैनल)
भगवानपुर। प्रखंड मुख्यालय के ऐतिहासिक चतुर्भुजी नाथ पोखरा का अतिक्रमण किए जाने से इसका जीर्णोद्धार कार्य बाधित है। ग्रामीणों द्वारा बताया जाता है कि तत्कालीन डीएम नवदीप शुक्ला के निर्देश पर तत्कालीन...
भगवानपुर। प्रखंड मुख्यालय के ऐतिहासिक चतुर्भुजी नाथ पोखरा का अतिक्रमण किए जाने से इसका जीर्णोद्धार कार्य बाधित है। ग्रामीणों द्वारा बताया जाता है कि तत्कालीन डीएम नवदीप शुक्ला के निर्देश पर तत्कालीन सीओ विनोद कुमार सिंह ने अतिक्रमणकारियों को नोटिस देकर अतिक्रमण हटाने को कहा था। लेकिन, अभी तक पोखरे के पिंड से अतिक्रमण नहीं हटा, जिससे इसकी खुदाई नहीं हो पायी।
फुटपाथ पर जलजमाव से राहगीरों के परेशानी
भगवानपुर। प्रखंड मुख्यालय स्थित भभुआ-अधौरा मुख्य सड़क पर बने पीडब्ल्यूडी के नाला की सफाई नहीं होने जलजमाव की समस्या उत्पन्न हो गई है। जमुना बाबा की प्रतिमा से लेकर चतुर्भुजी नाथ मंदिर पेट्रोल टंकी के फुटपाथ पर बारिश का पानी जमा हो गया है, जिससे राहगीरों को आने-जाने में परेशानी हो रही है। ग्रामीण सुनील अग्रवाल ने बताया कि मुंडेश्वरी मेला में जाने में भक्तों को दिक्कत हो रही है।
बिजली आपूर्ति में खलल डाल रहा बंदरों का समूह
भगवानपुर। प्रखंड मुख्यालय में करीब दर्जनभर बंदरों का समूह बिजली आपूर्ति में खलल डालने लगा है। ग्रामीण गोलवा बाबा ने बताया कि बंदर सुबह-शाम बिजली के कवर वाले तार पर आवाजाही कर रहे हैं, जिससे तार ढीला होकर लटक रहा है। तार में फाल्ट मारने की समस्या भी परेशान कर रही है। तार लटके रहने से बड़े वाहनों को आने-जाने में करंट लगने की आशंका बनी रह रही है।
लेटेस्ट Hindi News, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर ,और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।