
क्राइम कंट्रोल हमारी पहली प्राथमिकता: एसडीपीओ (रिवाइज)
संक्षेप: भभुआ के नए एसडीपीओ मनोरंजन भारती ने पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक कर चुनाव के दौरान अपराध नियंत्रण की समीक्षा की। उन्होंने अपराधियों और असामाजिक तत्वों के खिलाफ छापेमारी कर गिरफ्तारी सुनिश्चित करने का...
विधानसभा चुनाव में अपराधी किस्म के लोग होंगे सलाखो के पीछे एसडीपीओ ने थानाध्यक्ष सहित अन्य पुलिस अफसरों के साथ की बैठक भभुआ,हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। भभुआ अनुमंडल के नए एसडीपीओ मनोरंजन भारती ने मंगलवार को नगर थानाध्यक्ष सहित अन्य पुलिस अफसरों के साथ बैठक कर क्राइंम कंट्रोल की समीक्षा की और अपराध नियंत्रण से संबंधित कई बिंदुओं पर आवश्यक दिशा निर्देश दिए। एसडीपीओ ने भभुआ अनुमंडल के नगर थानाध्यक्ष मुकेश कुमार सहित सभी थानाध्यक्षों को अपने क्षेत्र में अपराधियों, वारंटियों, असामाजिक तत्वों, विभिन्न कांडों के आरोपितों, शराब तस्करो सहित अन्य बदमाशों के खिलाफ छापेमारी अभियान चलाकर गिरफ्तारी सुनिश्चित करने का आदेश दिया।

एसडीपीओ ने कहा कि विधानसभा चुनाव के दौरान क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए अपराधी किस्म के लोगों को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे भेजा जाएगा। अनुमण्डल क्षेत्र में आमजनों के सहयोग से अपराध व अपराधियों पर पूरी तरह नियंत्रण रखा जाएगा। एसडीपीओ ने क्षेत्र के कुख्यात अपराधियों की सूची तैयार कर उनकी गिरफ्तारी के लिए विशेष छापेमारी अभियान चलाने का निर्देश जारी किया है। उन्होंने कहा कि अपराध नियंत्रण उनकी पहली प्राथमिकता होगी। फोटो- मनोरंजन भारती, एसडीपीओ

लेखक के बारे में
Hindustanलेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




