Hindi NewsBihar NewsBhabua NewsElection Security Criminals to be Behind Bars Says SDPO in Bhabua
क्राइम कंट्रोल हमारी पहली प्राथमिकता: एसडीपीओ (रिवाइज)

क्राइम कंट्रोल हमारी पहली प्राथमिकता: एसडीपीओ (रिवाइज)

संक्षेप: भभुआ के नए एसडीपीओ मनोरंजन भारती ने पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक कर चुनाव के दौरान अपराध नियंत्रण की समीक्षा की। उन्होंने अपराधियों और असामाजिक तत्वों के खिलाफ छापेमारी कर गिरफ्तारी सुनिश्चित करने का...

Tue, 7 Oct 2025 09:12 PMNewswrap हिन्दुस्तान, भभुआ
share Share
Follow Us on

विधानसभा चुनाव में अपराधी किस्म के लोग होंगे सलाखो के पीछे एसडीपीओ ने थानाध्यक्ष सहित अन्य पुलिस अफसरों के साथ की बैठक भभुआ,हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। भभुआ अनुमंडल के नए एसडीपीओ मनोरंजन भारती ने मंगलवार को नगर थानाध्यक्ष सहित अन्य पुलिस अफसरों के साथ बैठक कर क्राइंम कंट्रोल की समीक्षा की और अपराध नियंत्रण से संबंधित कई बिंदुओं पर आवश्यक दिशा निर्देश दिए। एसडीपीओ ने भभुआ अनुमंडल के नगर थानाध्यक्ष मुकेश कुमार सहित सभी थानाध्यक्षों को अपने क्षेत्र में अपराधियों, वारंटियों, असामाजिक तत्वों, विभिन्न कांडों के आरोपितों, शराब तस्करो सहित अन्य बदमाशों के खिलाफ छापेमारी अभियान चलाकर गिरफ्तारी सुनिश्चित करने का आदेश दिया।

LiveHindustan को अपना पसंदीदा Google न्यूज़ सोर्स बनाएं – यहां क्लिक करें।

एसडीपीओ ने कहा कि विधानसभा चुनाव के दौरान क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए अपराधी किस्म के लोगों को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे भेजा जाएगा। अनुमण्डल क्षेत्र में आमजनों के सहयोग से अपराध व अपराधियों पर पूरी तरह नियंत्रण रखा जाएगा। एसडीपीओ ने क्षेत्र के कुख्यात अपराधियों की सूची तैयार कर उनकी गिरफ्तारी के लिए विशेष छापेमारी अभियान चलाने का निर्देश जारी किया है। उन्होंने कहा कि अपराध नियंत्रण उनकी पहली प्राथमिकता होगी। फोटो- मनोरंजन भारती, एसडीपीओ