करंट की चपेट में आने से दारूनपुर के किसान की मौत (पेज तीन)
गांव से पूरब बधार में धान की फसल में चल रहे सोहनी कार्य को देखने गए थे गांव से पूरब बधार में धान की फसल में चल रहे सोहनी कार्य को देखने गए थे
गांव से पूरब बधार में धान की फसल में चल रहे सोहनी कार्य को देखने गए थे गिरे करंटयुक्त तार को पोल पर टांगने के दौरान शरीर पर गिरने से हुई घटना चांद, एक संवाददाता। थाना क्षेत्र के दारूनपुर गांव में शनिवार की शाम तीन बजे विद्युत करंट की चपेट में आने से एक वृद्ध किसान की मौत हो गई। मृतक 70 वर्षीय रामअशीष बिंद दारूनपुर गांव के रहनेवाले थे। चांद थाने के एसआई चंद्रभूषण सिंह ने बताया कि सूचना पर वह पुलिस टीम के साथ घटना स्थल पर गए थे। वहां से शव को अपने कब्जे में लेकर पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भिजवाया गया। चिकित्सक द्वारा शव का पोस्टमार्टम करने के बाद परिजनों को सौंप दिया गया। ग्रामीणों ने बताया कि गांव से पूरब बधार में रामअशीष के धान की फसल में सोहनी का काम चल रहा था। वह सोहनी कार्य को देखने गए थे। पास में गिरे बिजली के तार पर उनकी नजर पड़ी तो वह उसे लाठी के सहारे टांगने लगे। इसी दौरान तार उनके शरीर पर गिर पड़ा, जिससे उनकी घटना स्थल पर ही मौत हो गई। इस घटना की सूचना मिलते ही खेत में काम कर रहे अन्य किसान व मजदूर भी वहां पहुंच गए। फिर चांद थाने की पुलिस को सूचना दी गई। परिजनों ने बताया कि रामअशीष के दोनों बेटे बाहर में रहते हैं। उन्हें सूचना दे दी गई है। वह वहां से चल दिए हैं। दादा के शव को देख उनके पोते व महिलाएं दहाड़ मारकर रोने लगीं। फोटो- 24 अगस्त- 12 कैप्शन- चांद के दारूनपुर के किसान की मौत के बाद शनिवार को शव का पोस्टमार्टम कराने सदर अस्पताल आए परिजन व अन्य। चाकू से हमला कर घायल करने का केस भभुआ। सोनहन थाना क्षेत्र के पनगइयां गांव के राजकुमार बिंद ने चार लोगों पर चाकू व लाठी-डंडा से हमला कर घायल कर देने की प्राथमिकी थाने में दर्ज कराई है, जिसमें राजेश बिंद, बुधु बिंद, विकास बिंद व किसान बिंद को नामजद किया गया है। दर्ज प्राथमिकी में कहा गया है कि पहले आहोपुर के पास उक्त लोगों ने उसके व उसकी पत्नी के साथ गाली-ग्लौच और दुर्व्यवहार किए। जब वह घर लौटा और अपने घर से पश्चिम पोखरा की ओर घूमने गया, तो उक्त चारों लड़कों ने उसपर चाकू व लाठी-डंडा से हमला कर घायल कर दिया। उसके सिर में गंभीर चोट लगी है। पीड़ित ने थानाध्यक्ष से नामजद अभियुक्तों के खिलाफ कार्रवाई करने की गुहार लगाई है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।