Durga Puja Safety Measures 24-Hour Monitoring and CCTV Installation in Pandal मां दुर्गा पाण्डाल में समिति का बॉलेटियर चौबिस धंटे तैनात रहेगे, Bhabua Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsBhabua NewsDurga Puja Safety Measures 24-Hour Monitoring and CCTV Installation in Pandal

मां दुर्गा पाण्डाल में समिति का बॉलेटियर चौबिस धंटे तैनात रहेगे

पेज चार की खबर पेज चार की खबर मां दुर्गा पाण्डाल में समिति का बॉलेटियर चौबिस धंटे तैनात रहेगे नगर थाना के पुलिस पदाधिकारी

Newswrap हिन्दुस्तान, भभुआFri, 12 Sep 2025 09:03 PM
share Share
Follow Us on
मां दुर्गा पाण्डाल में समिति का बॉलेटियर चौबिस धंटे तैनात रहेगे

पेज चार की खबर मां दुर्गा पाण्डाल में समिति का बॉलेटियर चौबिस धंटे तैनात रहेगे नगर थाना के पुलिस पदाधिकारी सभी पुजा पाण्डालो की करेगे निगरानी मां दुर्गा पूजा पाण्डालो में सीसीटीबी कैमरा अवश्य लगाए समिति के सदस्य भभुआ,हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। मां दुर्गा पुजा को ले शुक्रवार को नगर थाना परिसर में शान्ति समिति की बैठक आयोजित किया गया। बैठक की अध्यक्षता डीसीएलआर श्रेया कुमारी व संचालन नगर थानाध्यक्ष मुकेश कुमार ने किया। जिसमें शहर व ग्रामीण क्षेत्र के मां दुर्गा पाण्डाल में समिति का बॉलेटियर चौबिस धंटे तैनात रखने,नगर थाना के एक पुलिस पदाधिकारी सभी मां दुर्गा पुजा पाण्डालो की निगरानी करेगे व मां दुर्गा पूजा पाण्डालो में सीसीटीबी कैमरा समिति सदस्यो को अवश्य लगाए का निर्णय लिया गया।

अफसरो ने मां दुर्गा पूजा महोत्सव को लेकर शहर की साफ,सफाई, पेयजल व बिजली सहित व्यवस्थाओ के लिए सम्बधित विभाग के अफसरो को दुरुष्त करने का निर्देश जारी किया गया। बैठक में सीओ पुरुषोतम कुमार,ओम प्रकाश गुप्ता सहित अन्य कई पूजा समिति के सदस्य उपस्थित थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।