किसानों से धान खरीद व मिल टैगिंग में लाएं तेजी
भभुआ के डीएम सावन कुमार ने धान खरीद प्रक्रिया की समीक्षा की। उन्होंने किसानों से पारदर्शी तरीके से धान की खरीद करने और मिल टैगिंग के निर्देश दिए। किसी भी कोताही के लिए सख्त कार्रवाई का आश्वासन दिया...

डीएम ने धान खरीद व पारदर्शी तरीके से मिल टैगिंग करने का दिया निर्देश धान खरीद की प्रक्रिया में किसी तरह की कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी भभुआ, हिन्दुस्तान संवाददाता। डीएम सावन कुमार ने रविवार को कलेक्ट्रेट स्थित अपने सभागार कक्ष में जिले के सरकारी क्रय केंद्रों पर चल रही धान खरीदारी की समीक्षा की। समीक्षा के दौरान डीएम ने किसानों से धान खरीद तथा पारदर्शी तरीके से मिल टैगिंग करने का निर्देश दिया। उन्होंने मौके पर उपस्थित जिला सहकारिता पदाधिकारी शशिकांत शशि को क्रय समितियों के माध्यम से किसानों से धान की खरीदारी करने में आ रही सभी समस्याओं को दूर करने का निर्देश दिया। डीएम ने कहा कि धान खरीद की प्रक्रिया में किसी तरह की कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने कहा कि धान खरीद में अगर किसानों द्वारा किसी तरह की गड़बड़ी की शिकायत की जाती है तो उसकी तत्काल जांच कराई जाएगी। जांच में अगर किसानों की शिकायत सही पाई गई तो संबंधित क्रय समितियों एवं धान खरीद से जुड़े अफसरों के विरुद्ध त्वरित कड़ी कार्रवाई की जाएगी। फोटो-29 दिसम्बर भभुआ-05 कैप्शन-कलेक्ट्रेट स्थित अपने कार्यालय सभाकक्ष में रविवार को धान खरीद की समीक्षा बैठक करते डीएम।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।